Latest News

हमारे भाई ही नहीं बहनें भी देश के लिए पदक ला रही हैं : केन्द्रीय राज्य सहकारिता मंत्री


पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य बालकृष्ण, केन्द्रीय राज्य सहकारिता मंत्री बी.एल. वर्मा, सहकारिता मंत्री उत्तराखण्ड धनसिंह रावत तथा सहकारिता निबंधक आलोक पाण्डे ने दीप प्रज्ज्वलन कर की। इसके पश्चात अतिथियों ने कबड्डी व रस्साकसी प्रतियोगिताओं का उद्घाटन किया।

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

हरिद्वार, 09 मार्च। पतंजलि विश्वविद्यालय व पतंजलि आयुर्वेद कॉलेज के तीन दिवसीय वार्षिकोत्सव कार्यक्रम ‘अभ्युदय वार्षिकोत्सव’ के दूसरे दिन क्रीड़ा प्रतियोगिताएँ प्रारंभ की गईं। प्रतियोगिताओं की शुरूआत पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य बालकृष्ण, केन्द्रीय राज्य सहकारिता मंत्री बी.एल. वर्मा, सहकारिता मंत्री उत्तराखण्ड धनसिंह रावत तथा सहकारिता निबंधक आलोक पाण्डे ने दीप प्रज्ज्वलन कर की। इसके पश्चात अतिथियों ने कबड्डी व रस्साकसी प्रतियोगिताओं का उद्घाटन किया। इस अवसर पर वर्मा ने कहा कि पूज्य स्वामी जी व श्रद्धेय आचार्य जी ने योग, आयुर्वेद को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्रदान करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि पतंजलि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों में उन्हें पूरा भारत दिखाई दे रहा है। यहाँ शिक्षा के साथ-साथ योग, संस्कृति व खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री भी निरंतर खेलों को बढ़ावा देने का प्रयास कर रहे हैं, खेलो इण्डिया, फिट इण्डिया इसी को इंगित करते हैं। आज हमारे भाई ही नहीं बहनें भी देश के लिए पदक ला रही हैं। आप सभी पतंजलि विश्वविद्यालय, अपने प्रांत व देश को आगे बढ़ाने का कार्य करें।

ADVERTISEMENT

Related Post