Latest News

हरिद्वार जिलाधिकारी ने स्वच्छ जल की उपलब्धता को सुनिश्चित करन के निर्देश


जिलाधिकारी सी रविशंकर ने जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक सीडीओ श्री विनीत तोमर की उपस्थिति मंे ली। जिलाधिकारी ने जल निगम, जल संस्थान, स्वजल विभाग केे अधिकारियों से जनपद में हर घर में स्वच्छ जल की उपलब्धता को सुनिश्चित करन के निर्देश दिये।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

हरिद्वार। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक सीडीओ विनीत तोमर की उपस्थिति मंे ली। जिलाधिकारी ने जल निगम, जल संस्थान, स्वजल विभाग केे अधिकारियों से जनपद में हर घर में स्वच्छ जल की उपलब्धता को सुनिश्चित करन के निर्देश दिये। डीएम ने कहा कि ग्राम स्तर पर जल एवं स्वच्छता समिति तथा पेयजल टंकी निर्माण समिति की स्थापना प्रत्येक गंाव में कर ली जाये। उन्होंने जल जीवन मिशन की शत प्रतिशत लागू कराने के लिए गांवों के लिए बनाये गये विलेज एक्शन प्लान की जंाच की प्लान में जल संरक्षण, संवर्धन तथा गुणवत्ता को और बेहतर बनान जाने सम्बधि बिन्दुओं को शामिल किये जाने के निर्देश दिये। विलेज वाटर एंड सेनेटेशन कमेटी, पेय जल योजनओं का प्राक्कलन विचरन, फंक्शनल हाउस होल्ड कनेक्शन के लक्ष्य को प्राप्त करने की योजना, रेट्रोफिटिंग की समीक्षा की।े बैठक में जिला पंचायती राज अधिकारी रमेश त्रिपाठी, मुख्य कृषि अधिकारी वीके यादव, परियोजना निदेशक तिवारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related Post