Latest News

देहरादून के रायवाला में अटल टिंकरिंग लैब का उद्घाटन राज्यपाल द्वारा किया गया


देहरादून रायवाला के मां आनंदमई मेमोरियल सीनियर स्कूल मैं'अटल टिंकरिंग लैब' का उद्घाटन राज्यपाल बेबी रानी मौर्य द्वारा किया गया।

रिपोर्ट  - 

'अटल टिंकरिंग लैब' का उदघाटन माँ आनंदमयी मेमोरियल सीनियर स्कूल, खदरिमाफी रायवाला में किया। यहां विद्यार्थियों को अनुभवी इंजीनियर शिक्षकों द्वारा विज्ञान संबंधित रिसर्च में सुविधाएं व प्रोत्शाहन दिया जाएगा। राज्यपाल ने आपदा प्रबंधन में भी इस लैब से विद्यालय प्रबंधन व रिसर्च करने वाले विद्यार्थियों से अपना योगदान देने का आह्वान किया। भारत सरकार की महत्वूर्ण अटल टिंकरिंग योजना के तहत माँ आनंदमयी स्कूल पूरे देश की चुनिंदा 500 स्कूलों में से एक है। हर लैब को 10 लाख रुपए का शुरुआती अनुदान भारत सरकार दे रही है ताकि विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण,सोच,रुझान पैदा की जा सके व साथ ही रिसर्च में जरूरी सहयोग प्रदान किया जा सके। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने लैब में विभिन प्रकार के वैज्ञानिक मॉडल राज्यपाल को दिखाए जिन्हें तल्लीनता से अवलोकन करते हुए राज्यपाल ने बखूबी सराहा ।इस अवसर पर विद्यालय निदेशक अर्पित पंजवानी, ट्रस्टी दिव्या पंजवानी,उदित पंजवानी,राजीव भल्ला,सी एम हेमंत,प्रसहेंन्जीत चक्रवर्ती,अमिता ओहरी,माधवी भट्टाचार्य, नीरज कुमार,इंदर मोहन बड़थ्वाल आदि उपस्तिथ थे।

Related Post