Latest News

उत्तर प्रदेश पुलिस और नेता नहीं चाहते थे कि विकास दुबे जिन्दा गिरफ्तार हो?


चर्चा में है कि अगर पुलिस एनकाउंटर न करती तो सैकड़ों पुलिसकर्मियों सहित सफ़ेद पोशों का पर्दा फास हो जाता? यह एनकाउंटर सफ़ेद पोशों और शामिल पुलिसकर्मीओं को बचाने के लिए किया है गया है| पुलिस अगर विकास दुबे का एनकाउंटर नहीं करती तो न जाने कितने नेता और पुलिसकर्मी जेल जाते जाते? यह एनकाउंटर पुरे मामला को दवाने के लिए किया गया है? पुलिस और नेता नहीं चाहते थे कि विकास दुबे जिन्दा गिरफ्तार हो? अब समय बताएगा मामला आगे बढेगा या यही समाप्त होता है|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

कानपुर ( उत्तर प्रदेश ) कानपुर के बिकरु गांव में दो जुलाई की रात आठ पुलिसकर्मियों की हत्याकर यूपी का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर बनने वाला विकास दुबे आज एनकाउंटर में मारा गया। इस एनकाउंटर में चार पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। एसएसपी दिनेश कुमार ने एनकाउंटर की पुष्टि की है। उनका कहना है कि गाड़ी पलटने के बाद विकास दुबे पुलिसवालों का हथियार छीनकर भाग निकला। उसे सरेंडर करने का मौका दिया गया था। लेकिन, इस एनकाउंटर को लेकर कई बड़े सवाल उठ रहे हैं, जिनके जवाब यूपी पुलिस को देने हैं? चर्चा में है कि अगर पुलिस एनकाउंटर न करती तो सैकड़ों पुलिसकर्मियों सहित सफ़ेद पोशों का पर्दा फास हो जाता? यह एनकाउंटर सफ़ेद पोशों और शामिल पुलिसकर्मीओं को बचाने के लिए किया है गया है| पुलिस अगर विकास दुबे का एनकाउंटर नहीं करती तो न जाने कितने नेता और पुलिसकर्मी जेल जाते जाते? यह एनकाउंटर पुरे मामला को दवाने के लिए किया गया है? पुलिस और नेता नहीं चाहते थे कि विकास दुबे जिन्दा गिरफ्तार हो? अब समय बताएगा मामला आगे बढेगा या यही समाप्त होता है|

Related Post