Latest News

हिंदू रक्षा सेना ने की आचार्य बालकृष्ण को जहरीला पदार्थ दिए जाने की सीबीआई जांच की मांग


हिन्दू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष म.म. स्वामी प्रबोधानंद गिरि महाराज ने पंतजलि योगपीठ ट्रस्ट के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण को मिठाई में जहरीला पदार्थ दिये जाने के आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।

रिपोर्ट  - 

हरिद्वार, 27 अगस्त। हिन्दू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष म.म. स्वामी प्रबोधानंद गिरि महाराज ने पंतजलि योगपीठ ट्रस्ट के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण को मिठाई में जहरीला पदार्थ दिये जाने के आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। रानीपुर मोड़ स्थित रेस्टोरेंट में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि आचार्य बालकृष्ण योग एवं आयुर्वेद के माध्यम से सम्पूर्ण देश में लोगों का इलाज कर उन्हें स्वस्थ रहने के उपाय प्रदान कर रहे है। जो देश के लिए गौरव की बात है। पंतजलि योगपीठ को गहनता से जाँच कराकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कारवाई करनी चाहिए। उन्हांेने आरोप लगाया कि जिस तरह बाबा रामदेव के गुरू शंकरदेव महाराज के साथ हुई अनहोनी का आज तक कोई सुराग नहीं लगा उसी प्रकार से आचार्य बालकृष्ण को हत्या की साजिश रची जा रही है। उन्होंने पंतजलि योगपीठ प्रबंधन पर सवाल उठाते हुए कहा कि इतना बड़ा प्रकरण होने के बाद भी अभी तक उनकी ओर से कोई एफआईआर दर्ज नहीं करायी गयी और न ही आरोपी की गिरफ्तारी को कोई ठोस व सख्त कदम उठाया गया है। क्या पंतजलि योगपीठ प्रबंधन किसी बड़ी दुर्घटना अथवा अनहोनी का इंतजार कर रहा है या पंतजलि योगपीठ से जुुड़ा कोई अपना व्यक्ति ही आचार्य बालकृष्ण की हत्या की साजिश रच रहा है। जिसे बचाने के लिए अभी तक बाबा रामदेव और सम्पूर्ण पंतजलि प्रबंधन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। म.म.स्वामी प्रबोधानंद गिरि महाराज ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ंिसंहरावत से फैक्स के माध्यम से इस पूरे प्रकरण की सी.बी.आई. जाँच की माँग की है। उन्हांेने कहा कि पूर्व में भी श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के कोठारी मंहत मोहन दास संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गये थे। जिनका आज तक कोई पता नहीं लग पाया है। ठीक उसी प्रकार से आचार्य बालकृष्ण के साथ भी किसी घटना को अंजाम दिया जा सकता है। पूरे प्रकरण की जांच उच्च स्तर पर कराकर इस प्रकरण का खुलासा किया जाये और आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाई की जाये। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर यदि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व गृहमंत्री से गुहार लगानी पड़ी तो हिन्दू रक्षा सेना पीछे नहीं हटेगी। सामाजिक सेना के राष्ट्रीय प्रमुख मंहत विनोद महाराज ने कहा कि संत महापुरूषों के लिए सबसे सुरक्षित स्थान आश्रम व अखाड़े हैं। यदि संत मंहत वहीं सुरक्षित नहीं है तो उन्हें तत्काल प्रभाव से उस जगह को छोड़ देना चाहिए फिर चाहे वह पंतजलि योगपीठ ट्रस्ट के आचार्य बालकृष्ण ही क्यों न हो। हिन्दू रक्षा सेना के प्रदेश अध्यक्ष प्रेमचन्द सैनी ने कहा कि धर्मनगरी हरिद्वार में अखाड़ो व आश्रमों की सम्पŸिायों पर अवैद्य रूप से कब्जें को लेकर पहले भी कई संतों मंहतों की हत्यायें हो चुकी है। कुछ बाहरी असामाजिक तत्व व गुंडई प्रवृति के लोग लगातार कुछ स्थानीय लोगों के साथ मिलकर ऐसी घटनाआंे को अंजाम दे रहे हैं। इस पूरे प्रकरण को गम्भीरता से लेकर जांच की जाये व आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये। प्रेस वार्ता में हिन्दू रक्षा सेना के प्रदेश संगठन मंत्री राजकुमार प्रिंस, जिला अध्यक्ष राहुल चैधरी, जिला उपाध्यक्ष नितिन सैनी, महानगर अध्यक्ष शंकर शर्मा आदि भी उपस्थित रहे।

Related Post