Latest News

उत्तर प्रदेश सरकार ने 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाने का निर्देश दिया है


उ0प्र0 सरकार द्वारा 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाने का निर्देश दिया है इस क्रम में मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल ने मण्डल के जिलाधिकारी, अपर निदेशक, स्वास्थ्य एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिया है।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

अयोध्या 10 जुलाई 2020, उ0प्र0 सरकार द्वारा 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस मनाने का निर्देश दिया है इस क्रम में मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल ने मण्डल के जिलाधिकारी, अपर निदेशक, स्वास्थ्य एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिया है। इस वर्ष कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जनसंख्या स्थिरता के संबंध में जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा निर्धारित थीम हैः-‘‘आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी, सक्षम राष्ट्र और परिवार की पूरी जिम्मेदारी’’, इस थीम का मुख्य उद्देश्य सामाज में जागरूकता उत्पन्न करना तथा विश्व जनसंख्या दिवस/पखवारा के आयोजन में मदद करना इस हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करने जिला स्तर, ब्लाक स्तर आदि पर कार्यक्रम आयोजन करने के भी निर्देश दिये गये है। इस कार्यक्रम के तहत 11 जुलाई से 31 जुलाई 2020 तक सेवा प्रदायगी जनसंख्या पखवाड़ा मनाये जायेगा इसमें महिलाओं, बच्चो के स्वास्थ्य पर ध्यान, परिवार नियोजन आदि कार्यक्रमो पर महत्व दिया जायेगा। मण्डलायुक्त ने यह भी कहा कि जनसंख्या दिवस इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि हमारी 10 वर्षीय जनगणना की प्रक्रिया 2021 से होनी है इसलिए आम जनमानस के प्रति जनसंख्या के विषय में आवश्यक जागरूकता लाना है तथा जनसंख्या विस्फोट से राष्ट्र को बचाना है और बचाने के लिए अपनी भूमिका निभाना है। जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को विश्व जनसंख्या दिवस मनाने के संबंध में चिकित्सा विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार मनाने हेतु अपेक्षित कार्य योजना बनाने एवं उसे समय से पूरा करने का निर्देश दिया है।

Related Post