Latest News

तहसील घनसाली क्षेत्रान्तर्गत तीन विद्यालयों बहेड़ा, घुमेटिधर व कोपड़ धार में पौध रोपण


गुरुवार को प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का ने जनपद के तहसील घनसाली क्षेत्रान्तर्गत तीन विद्यालयों बहेड़ा, घुमेटिधर व कोपड़ धार में पौध रोपण कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया।शिक्षा मंत्री ने बालिका इंटर कॉलेज बहेड़ा पहुंचकर हरेला कार्यक्रम के तहत पौधा रोपण किया वहीं विद्यालय भवन की मरमत हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

टिहरी गढ़वाल 10 जुलाई 2020, गुरुवार को प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का ने जनपद के तहसील घनसाली क्षेत्रान्तर्गत तीन विद्यालयों बहेड़ा, घुमेटिधर व कोपड़ धार में पौध रोपण कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया।शिक्षा मंत्री ने बालिका इंटर कॉलेज बहेड़ा पहुंचकर हरेला कार्यक्रम के तहत पौधा रोपण किया वहीं विद्यालय भवन की मरमत हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। पांडेय ने कहा कि पौधो को बचाने का प्रयास किया जाना चाहिये वंही उन पौधों का भी रखरखाव किया जाना चाहिये जो कार्यक्रम के तहत लगाये जाते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार एक ओर जहां लगतार पहाड़ के हित्तो को लेकर प्रयासरत है वंही बाहरी राज्यो से आये युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के प्रयास युद्ध स्तर पर जारी है। कहा कि सरकार प्रत्येक ब्लॉकों में दो-दो अटल उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने जा रही है। इसके उपरांत उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज घुमेटिधर में भी पौधा रोपण किया। इसके उपरांत शिक्षा मंत्री ने राजकीय इंटर कालेज ओखलखाल में आयोजित हरेला कार्यक्रम में कहा कि पौध रोपण के इस पर्व को व्यापक स्तर पर जनसहभागिता सूख चुके जल स्रोतों को जीवन प्रदान करेगा। कहा कि प्रताप नगर के डाेबरा चांटी पुल का उद्घघाटन कर पुल जनहित की आवाजाही को लिए समय से समर्पित किया जायेगा। कार्यक्रम में विधयाक शक्ति लाल शाह, विधायक विजय सिह पंवार, राज्यमंञी राेशन लाल सेमवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, जयवीर मियां, सशिकान्त अंथवाल, भुनेस्वर जदली, चंद्रवीर नेगी, जिला पंचायत सदस्य नीलम बिष्ट ब्लाक महिला प्रकाेष्ट जिला महामंञी ममता पंवार, अध्यक्ष ञिलाेक रावत, हर्षमणी सेमवाल, रमेश रतूडी, राेशन रांगड शरद बिष्ट रघुवीर सजवाण, धन वीर रावत, बलवंत रावत आदि लाेग माैजूद थे।

Related Post