Latest News

चमोली में 584 स्वयंसेवी मतदान केंद्रों पर दिव्यांग और वरिष्ठ मतदाताओं की करेंगे मदद


वहीं जिला निर्वाचन विभाग की ओर से मतदान केंद्रों पर दिव्यांग और वरिष्ठ मतदाताओं की मदद के लिये 584 स्वयं सेवियों नियुक्त कर दिए हैं।

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

चमोली 12 अप्रैल, 2024, चमोली जिले में मतदान दिवस पर दिव्यांग और वरिष्ठ मतदाताओं की सुविधा के लिये जहां सक्षम अभियान के तहत विभिन्न व्यवस्था की गई हैं। वहीं जिला निर्वाचन विभाग की ओर से मतदान केंद्रों पर दिव्यांग और वरिष्ठ मतदाताओं की मदद के लिये 584 स्वयं सेवियों नियुक्त कर दिए हैं। दिव्यांग मतदाता के नोडल अधिकारी धनंजय सिंह लिंगवाल ने बताया कि चमोली के सभी मतदाता केन्द्रों पर एनएसएस, रोवर रैंजर्स, युवक मंगल दल के स्वयं सेवीयों के साथ ही एनसीसी कैडेट्स की स्वयं सेवी के रुप में तैनाती की गई है। केन्द्रों पर तैनात स्वयं सेवी दिव्यांग और वरिष्ठ मतदाताओं को आवाजाही में मदद और आयोग की ओर से प्रदत्त सुविधाओं का लाभ दिलवाने का कार्य करेंगे। बताया कि जिले के देवाल, नारायणबगड़, पोखरी, थराली, गैरसैंण, कर्णप्रयाग, नंदानगर, दशोली एवं जोशीमठ विकासखंडों में नियुक्त मतदान स्वयं सेवियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने कहा कि लोकतंत्र में प्रत्येक मत का महत्व है। जिसके चलते प्रशासन की ओर से शत प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को प्रेरित करने के साथ ही दिव्यांग और वरिष्ठ मतदाताओं को आयोग की ओर से सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। जिले में स्वीप की टीम ने शुक्रवार को थराली विधानसभा के मानुरा गांव के ग्रामीणों से वार्ता कर मतदान के लिये प्रेरित किया। गौचर में यश इंस्टिट्यूट के छात्र-छात्राओं ने तथा दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से बदरीनाथ विधानसभा के सगर, गगोल गांव, ग्वाड़, देवलधार, मंडल, खल्ला गांवों में जागरुकता अभियान चलाया गया। इस मौके पर राजेंद्र प्रसाद सती, प्रबोध डिमरी, पृथ्वी रावत, शिवराज बोरा, संजीव बुटोला और सुरेंद्र राणा आदि मौजूद थे।

ADVERTISEMENT

Related Post