लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने शुक्रवार को गोपेश्वर नगर क्षेत्र के मतदान केंद्रों और पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया।
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
चमोली 12 अप्रैल,2024, लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने शुक्रवार को गोपेश्वर नगर क्षेत्र के मतदान केंद्रों और पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों पर सामान्य सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, शौचालय, रैंप का जायजा लेते हुए व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान केंद्रों पर साफ सफाई और आवश्यक जानकारी हेतु साइनेज लगाए जाए। वोटिंग के दिन मतदाताओं के लिए बैठने का उचित प्रबंध किया जाए। वोटर स्लिप का शत प्रतिशत वितरण करते हुए अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरूक करें। इस दौरान उन्होंने रामचंद्र भट्ट सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, आदर्श प्रा.वि. गोपेश्वर, आदर्श प्रा.वि. पपडियाणा, मॉडल बूथ अल्कापुरी का निरीक्षण किया। बीएलओ ने बताया कि इन छह बूथों पर 4670 मतदाता पंजीकृत है। मतदान केंद्र 97-रामचंद्र भट्ट सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज 403, मतदान केंद्र 94-रा.प्रा.वि. कक्ष-1 गोपेश्वर में 797, 95-रा.प्रा.वि. कक्ष-2 गोपेश्वर 508, 96-रा.प्रा.वि कक्ष-3 गोपेश्वर में 949, आदर्श प्रा.वि.पपडियाणा में 1175 तथा बूथ संख्या 104-प्रा.वि. अल्कापुरी में 838 मतदाता पंजीकृत है। वोटर स्लिप का वितरण पूरा कर लिया गया है। निरीक्षण के दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी आरके पांडेय सहित बीएलओ संजय सिंह, उमा देवी आदि मौजूद थे।