Latest News

उत्तराखंड राज्य में कराया गया करोड़ों रुपयों का निवेश घोटाला प्रकरण


खान पान रात्रि विश्राम पर कुल खर्चा 8,140 5874 रुपया कराने पर उसके एवज में उत्तराखंड राज्य को मिले कुल निवेश प्रोत्साहन के दस्तावेजों की सूचनाएं ना देकर भ्रष्टाचार उजागर होने के प्रकटन पर धारा 8(1)घ का प्रतिबंध सरकार द्वारा लगाने पर भ्रष्टाचार प्रकरण का मामला सूचना आयोग पहुंचा।

रिपोर्ट  - ऑल न्यूज़ ब्यूरो

खान पान रात्रि विश्राम पर कुल खर्चा 8,140 5874 रुपया कराने पर उसके एवज में उत्तराखंड राज्य को मिले कुल निवेश प्रोत्साहन के दस्तावेजों की सूचनाएं ना देकर भ्रष्टाचार उजागर होने के प्रकटन पर धारा 8(1)घ का प्रतिबंध सरकार द्वारा लगाने पर भ्रष्टाचार प्रकरण का मामला सूचना आयोग पहुंचा मुख्यमंत्री धामी ने 12 शासकीय अधिकारियों साथ लंडन दुबई आवूधावी में पंच सितारा होटल में रुकने खाना पीना बैठक करने पर खर्च कराया था 5,33 11811 करोड़ रुपया प्राप्त निवेश शून्य दस्तावेज शून्य मुख्यमंत्री ने देश के महानगरों मुंबई अहमदाबाद दिल्ली के होटलों में ठहलने खाना पीना रोड शो पर खर्च कराया था 2,80 94063 करोड़ रुपया प्राप्त निवेश शून्य एमo ओo यूo दस्तावेज मौजूद नहीं समाजिक कार्यकर्ता अध्यक्ष राष्ट्रीय सूचना अधिकार जागृति मिशन रमेश चंद शर्मा ने मुख्यमंत्री कार्यालय में सूचना आवेदन दिनांक 9/11/2023को प्रस्तुत कर मुख्यमंत्री द्वारा लिखित में कराए गए 94हजार करोड़ के निवेश उत्तराखंड राज्य में कराने के अनुबंध इकरार प्रपत्रों को मांगा था तथा विदेशों में कराए गए निवेश की प्राप्ति के लिए रोड शो कराने वायुयान द्वारा आना जाना होटलों में ठहलना खाना पीना करना व साथ में गए शासकीय अधिकारियों की सूचनाएं एवम देश के विभिन्न राज्यों के महानगरों में मुख्यमंत्री द्वारा कराए गए निवेश इवेंट की सूचनाएं मय दस्तावेजो सहित मांगी थी मुख्यमंत्री कार्यालय ने आवेदन को उद्योग विभाग शासन को भेज दिया तथा उद्योग विभाग शासन ने सूचना आवेदन उद्योग निदेशालय देहरादून को नवंबर 2023 को भिजवा दिया था उप निदेशक उद्योग निदेशालय ने 29/12/2023 के पत्र संख्या 4165द्वारा करोड़ों रुपयों को देश विदेशों में उत्तराखंड सरकार द्वारा इवेंट कराकर उसके एवज में प्राप्त कुल निवेशों के एमo ओo यूo के लिखित इकरारनामों व अनुबंधों को आम जनमानस में प्रकटन न कराने के भय से धारा 8(1) घ का प्रतिबंध लगा कर कुल हुए निवेश एमo ओo यूo को उजागर न कराने के भ्रष्टाचार प्रकरण के खिलाफ प्रथम अपीलीय अधिकारी सयुक्त निदेशक मृत्युंजय सिंह समझ अपील 13/2/2024 को दर्ज कराने पर उसका निस्तारण सरकार के पक्ष मे कर एमo ओo यूo दस्तावेजों को न दिलाए जाने व अपील निस्तारणआदेश 5/3/2024के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता ने करोड़ों रुपयों के खर्च कराने के बावजूद न्या निवेश विदेशी कंपनियों उद्योगपतियों द्वारा कराई गई निवेश की सूचनाएं जानबूझकर ना दिए जाने के खिलाफ राज्य सूचना आयोग समझ 2/4/2024 को दूसरी अपील दायर कर निवेश कराने के परमाणो के दस्तावेजों एमo ओo यूo अनबंधो का रिकॉर्ड आम उजागर कराने की अपील उत्तराखंड सूचना आयोग से लिखित में करी है

ADVERTISEMENT

Related Post