Latest News

चिकित्सा-स्वास्थ्य उपचार के साथ मनोवैज्ञानिक सलाह को भी महत्व दिया जाना जरूरी।


गुरूकुल कांगडी विश्वविद्यालय के योग एवं शारीरिक शिक्षा संकाय के असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ. शिव कुमार चैहान ने कहाॅ कि देश में कोविड तथा लाॅकडाउन के कारण उत्पन्न स्थिति में चिकित्सा तथा स्वास्थ्य को ओर बेहतर बनाने के प्रयास किये जा रहे है।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

10 जुलाई, 2020 गुरूकुल कांगडी विश्वविद्यालय के योग एवं शारीरिक शिक्षा संकाय के असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ. शिव कुमार चैहान ने कहाॅ कि देश में कोविड तथा लाॅकडाउन के कारण उत्पन्न स्थिति में चिकित्सा तथा स्वास्थ्य को ओर बेहतर बनाने के प्रयास किये जा रहे है। वही इससे जुडे अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण एवं संसाधनो को भी देश मे स्थापित करने की केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की योजनाओं को लागू करने की कार्य योजना भी आरम्भ हो चुकी है। यह देशवासियों के लिए खुशी की बात है। लेकिन इन प्रयासों के साथ चिकित्सा-स्वास्थ्य से जुडी समस्याओं के निदान में मनोवैज्ञानिक सलाह को भी हिस्सा बनाने की जरूरत है। ये विचार दो दिवसीय नेशनल ई-कान्फ्रेंस के उदघाटन सत्र मे मुख्य वक्ता के रूप में डाॅ0 शिव कुमार चैहान ने व्यक्त किये। ज्ञात हो कि शिवाजी यूनिवर्सिटी, कोलाहपुर द्वारा 10-11 जुलाई 2020 को आयोजित दो दिवसीय नेशनल ई-कान्फ्रेंस विषय कोविड के कारण देश की बदली स्थिति पर बोलने के लिए डाॅ0 शिव कुमार को मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया। डाॅ0 शिव कुमार ने कहाॅ कि शारीरिक बीमारियों का 60 फीसदी हिस्सा मानसिक स्वास्थ्य के अच्छा तथा बुरा रहने की स्थिति पर निर्भर करता है। केवल दवाईयों के माध्यम से रोगी की चिकित्सा किया जाना न्यायोचित नही है। इसमे मानसिक स्वास्थ्य को भी तरजीह दिया जाना जरूरी है। उन्होने कहाॅ कि लम्बे समय से चली आ रही बीमारियों से परेशान होकर लोग आत्महत्या जैसी मानसिक विकृति का शिकार हो जाते है। जिसका कारण पीडित रोगी को शारीरिक चिकित्सा के साथ मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की सलाह से वंचित रखना है। कोविड के कारण उत्पन्न स्थिति ने पूरे चिकित्सा तंत्र का ध्यान इस ओर खींचा है। उन्होने आशा व्यक्त की है कि जल्दी ही मनोवैज्ञानिक सलाह को चिकित्सा उपचार का हिस्सा बनाकर रोग तथा रोगियों के बढने पर रोक लग सकेगी। कान्फ्रेंस का उदघाटन महाराष्ट्र के उच्च तथा तकनीकि शिक्षामंत्री उदयजी सामन्त द्वारा किया गया। इस अवसर पर ओलम्पियन विरधवाल खाडे, रिसर्च साईटिस्ट अर्लुमोझी सरवानन, जम्मू-कश्मीर की युवा एवं खेल कार्यक्रम निदेशक डाॅ. मौसमी वर्मा, फिजिकल एजूकेशन एवं स्पोटर्स एसोशियसन के अध्यक्ष डाॅ. प्रदीप देशमुख आयोजक मण्डल के लेफ्टिनेंट0 डाॅ0 महेन्द्र कदम पाटिल, संदीप जगतार तथा अनेक विद्वान उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन लेफ्निेंट समीर पंवार द्वारा किया गया।

Related Post