लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशन में जनपद के दिव्यांगजनों एवं वृद्ध मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उन्हें मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
रिपोर्ट - ऑल न्यूज़ ब्यूरो
रुद्रप्रयाग, 16 अप्रैल, 2024 लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार के निर्देशन में जनपद के दिव्यांगजनों एवं वृद्ध मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उन्हें मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा मतदान दिवस पर दिव्यांगजनों एवं वृद्ध मतदाताओं की विशेष सहायता के लिए बूथवार संसाधनों की मैपिंग की गई है। जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्षवर्धन भट्ट ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि जनपद के दिव्यांगजनों एवं वृद्ध मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु दोनों विधान सभाओं में एक-एक दिव्यांग बूथ चिन्हित कर केदारनाथ विधान सभा में राजकीय इंटर काॅलेज अगस्त्यमुनि एवं रुद्रप्रयाग विधान सभा में राजकीय प्राथमिक विद्यालय च्वींथ बीरों में दिव्यांग बूथ तैयार किया गया है। इन बूथों में व्हील चेयर, रैम्प, पीने के पानी, हैल्प डेस्क, वाॅलंटियरों एवं दिव्यांगजनों व वृद्ध मतदाताओं के बैठने की उचित व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही दिव्यांग बूथ को फ्लैक्सी, मैट, सामयाना, पर्दों एवं गुब्बारों से सजाकर आकर्षक बनाया गया है। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजनों एवं वृद्ध मतदाताओं की विशेष सहायता हेतु बूथवार संसाधनों की मैपिंग की गई है जिसमें 184 बूथों पर व्हील चेयर एवं 30 बूथों पर डोली की व्यवस्था तथा 10 बूथों पर दिव्यांगजनों व वृद्ध मतदाताओं को लाने व ले जाने हेतु गाड़ी की व्यवस्था भी की गई है।