Latest News

अब अवैध शराब माफियाओं की खैर नहीं


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने एव रोकथाम हेतु व नशे को जड से समाप्त कर जनपद को नशा मुक्त करने के सम्बन्ध मे अभियान चलाकर अवैध शराब व मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले व्यक्तियो के विरूद्ध सघन चैकिग अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने हेतु बैठक में निर्देशित किया।

रिपोर्ट  - 

हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने एव रोकथाम हेतु व नशे को जड से समाप्त कर जनपद को नशा मुक्त करने के सम्बन्ध मे अभियान चलाकर अवैध शराब व मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले व्यक्तियो के विरूद्ध सघन चैकिग अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने हेतु बैठक में निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक नगर हरिद्वार एवं क्षेत्राधिकारी नगर हरिद्वार द्वारा भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे जिसके अनुपालन मे थानाध्यक्ष श्यामपुर दीपक कठैत के नेतृत्व में थाना क्षेत्रान्तर्गत अलग-अलग टीमे गठित कर चैकी चण्डीघाट क्षेत्र मे अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी करने वालो के विरूद्ध सघन चैकिग अभियान चलाया जायेगा व मुखबिर तन्त्र को भी सक्रिय किया गया है।अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी एव रोकथाम के दृष्टिगत चैकी चण्डीघाट पर चैकी प्रभारी चण्डीघाट उ0नि0 विजय सैलानी द्वारा चैकिंग अभियान चलाकर आने-जाने वाले संदिग्ध वाहनो एव व्यक्तियो की सघन चैकिग की जा रही थी तो समय करीब 11.30 बजे दोपहर चण्ड़ी चैक की तरफ से एक ट्रक नं0 UK08CA-5617 बड़ी तेजी से चण्ड़ी चैकी की बैरियर की तरफ आता दिखायी दिया जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया परन्तु ट्रक चालक अपने वाहन को रोकने की बजाय तेजी से नजीबाबाद की तरफ भागने लगा जिसका पीछा पुलिस कर्म0गणों द्वारा किया गया तो कुछ दूरी पर उक्त ट्रक के चालक ने ट्रक को खडा करके ट्रक चालक व परिचालक ट्रक से कूदकर फरार हो गये। ट्रक ऊपर व पीछे से तिरपाल से पूरी तरह से ढका हुआ था संदेह होने पर पुलिस टीम द्वारा ट्रक के डाले व तिरपाल को खोलकर देखा तो ट्रक के अन्दर सरसों के तेल के लेबल लगे हुये टिन कन्स्तर रखे मिले जिनको चैक करने पर टिन कन्स्तर के अन्दर पानी भरा हुआ था कनस्तरों को नीचे उतारा गया तो कन्स्तरो के नीचे हरियाणा मार्का भिन्न-भिन्न ब्राण्ड ( इम्पीरियल ब्लू, मेक डबल न0 वन, कसीनो प्राइड, ब्लेण्डर प्राइड) की कुल 481 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुयी। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 33 लाख रूपये है। उपरोक्त सम्बन्ध मे थाना आबकारी अधिनियम पजीकृत किया गया। चालक व परिचालक की तलाश की जा रही है। अभियुक्त गणों के द्वारा ट्रक 12 टायरा का इस्तेमाल कर उसकी पीछे बॉड़ी पर तिरपाल से ढक कर व उसके अन्दर अवैध शराब की तस्करी हेतु सरसों के तेल के लेबल लगे टिन कन्स्तर में पानी भरकर टिन कन्स्तरों के ऊपर सरसों का तेल छिडककर चैकिंग अधिकारी को धोखा देने के आशय से कि ट्रक में तेल का परिवहन किया जा रहा है, इस तरह से टिन कन्स्तरो के दोहरी पर्त के नीचे काफी बड़ी मात्रा अवैध शराब की तस्करी की जा रही थी ।

Related Post