Latest News

नशा मनुष्य के जीवन में नरक का द्वार है:अध्यक्ष


निर्धन विधिक सहायता समिति उत्तराखंड एवं रायसी पुलिस चौकी के तत्वाधान में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट  - 

हरिद्वार की लक्सर तहसील के ग्राम महाराजपुर खुर्द में बाबा जी महाराज की समाधि पर निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति उत्तराखंड एवं रायसी पुलिस चौकी के तत्वाधान में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया पूर्व प्रधान धर्मराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में किया गया, इस अवसर पर निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति के अध्यक्ष राजेश रस्तोगी एडवोकेट ने ग्राम महाराजपुर खुर्द के युवाओं एवं बुजुर्गों को जानकारी देते हुए बताया नशा मनुष्य के जीवन में नरक का द्वार है, नशा एक नौजवान युवक को अपराधी बनाता है, नशा युवाओं के व्यक्तित्व को घायल करता है , नशा करने वाला प्रत्येक नागरिक समाज की निगाहों में गिरा रहता है, समाज के लोगों की अच्छी सोच नशा करने वाले इंसान के प्रति नहीं होती , इसलिए नशे पर समाज के जागरूक लोगो को नियंत्रण करना चाहिए और यह नियंत्रण समाज के साथ-साथ परिवार जनों को भी करना चाहिए जितनी भी इसकी जागरूकता हो जितना भी नशा मुक्ति अभियान का प्रचार हो सबको मिलकर करना चाहिए, गांव के अंदर नशे का अवैध व्यापार कौन कर रहा है इसके लिए सजग रहने की आवश्यकता है, ब्लॉक अध्यक्ष आशीष सैनी, नगर अध्यक्ष दिनेश कुमार, किसान विद्यालय इंटर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य जगमेर सिंह, प्रोफेसर पंकज कुमार , व्यापारी नेता डोनु पंडित तथा पुलिस चौकी रायसी के कांस्टेबल अरुण नेगी के अलावा लेबर नेट कंपनी के मैनेजर राहुल श्रीवास्तव कथा ग्राम के जिम्मेदार लोगों ने नशा मुक्ति अभियान में सहयोग करने का पूर्ण आश्वासन समिति और रायसी पुलिस को दिया , इस अवसर पर महाराजपुर खुर्द के आस पास के ग्रामों में एक- एक मीटिंग करने के बाद नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत एक रैली आयोजित करने का प्रस्ताव पारित किया गया , जिसमें लक्सर के एसडीएम श्री पूर्ण सिंह राणा को मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित किया जाएगा, इस अवसर पर सौमित चौहान, शुभम चौहान , सुरेश कुमार चौहान, शिवराज सिंह चौहान, युसूफ अली , शुखबीर सिंह , लाखन सिंह , मनोज चौधरी , प्रधान कदम सिंह , प्रेम सिंह , ने भी ग्राम के युवाओं को पूर्ण रूप से नशे का परित्याग व नशे से दूर रहने की अपील की हैं , निर्बल निर्धन विधिक सहायता समिति की और से गांव को पूर्ण रूप से नशा मुक्त बनाने वाले युवाओं की टीम को 11000 रुपये का नकद इनाम दिए जाने की घोषणा की गई हैं ।

Related Post