Latest News

चारधाम यात्रा मार्गों पर समस्त व्यवस्थाओं को लेकर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।


जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित के दिशा निर्देशन में जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने कार्यो में तेजी लाते हुये कार्य कर चार धाम यात्रा मार्गों पर सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त की जा रही है।

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

टिहरी दिनांक 04 मई, 2024 चारधाम यात्रा को सहज, सुगम एवं सफल बनाये जाने हेतु जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित के दिशा निर्देशन में जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने कार्यो में तेजी लाते हुये कार्य कर चार धाम यात्रा मार्गों पर सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त की जा रही है। जिलाधिकारी द्वारा चारधाम यात्रा मार्गों पर समस्त व्यवस्थाओं को लेकर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। एनएच-58 श्रीनगर खण्ड के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर शिवपुरी, बांसकाटल, तीन धारा, कोडियाला आदि क्षेत्रों में तेजी से कार्य किये जा रहे हैं। विभाग द्वारा स्लिप मलवा हटाने का कार्य, कूड़ा-प्लास्टिक उठाने, टूटे हुए पुश्तों के मरम्मत कार्य, क्षतिग्रस्त स्थानों पर सड़क निर्माण व पेन्टिंग, रोड़ पर पैचवर्क व अन्य कार्य किये जा रहे हैं। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-507 के टिहरी जनपद क्षेत्रान्तर्गत किमी. 44 से किमी. 65 के मध्य मार्ग की सतह को गढ्ढा मुक्त किया गया है, सड़क पर आयी स्लिप हटा लिया गया तथा सड़क के दोनों ओर साफ सफाई का कार्य किया गया है। अधिशासी अभियन्ता, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-507, खण्ड़ लो०नि०वि०, बड़कोट (उत्तरकाशी) द्वारा बताया गया कि वर्तमान में मार्ग के उक्त प्रभाग में कई स्थानों पर वनाग्नि लगने के कारण मार्ग मे पत्थर एवं मलबा आ रहा है, जिसे हटाये जाने की कार्यवाही विभाग द्वारा लगातार की जा रही है।

ADVERTISEMENT

Related Post