Latest News

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक


र 04 मई 2024 जनपद में यातायात व्यवस्था को सरल, सुगम व सुरक्षित बनाने हेतु सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। यह बात जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल ने जिला कार्यालय सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेते हुए कही।

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

हरिद्वार 04 मई 2024 जनपद में यातायात व्यवस्था को सरल, सुगम व सुरक्षित बनाने हेतु सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। यह बात जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल ने जिला कार्यालय सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेते हुए कही। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान किसी भी क्षेत्र में जाम की स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि ई-रिक्शा चालकों की मनमानी को रोका जाए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि गैर पंजीकृत एवं अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं ई-रिक्शा तथा गैर निर्धारित रूटों पर चला रहे ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश पुलिस, राजस्व तथा परिवहन विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने एसपी ट्राफिक, आरटीओ तथा एसडीएम व सीओ को ई-रिक्शा संचालकों के साथ बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि शहरों में यातायात व्यवस्था में सुधार लाने एवं व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के लिए शहरों का ट्रैफिक प्लान बनाया जाये ताकि यातायात व्यवस्था को अधिक से अधिक सरल, सुगम व सुरक्षित बनाया जा सके। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जनता की सहूलियत एवं सुविधाओं के लिए सरकारी सम्पत्ति एवं सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण मुक्त किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि विभिन्न स्थानों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए वृहद्ध स्तर पर अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जाये और प्रतिदिन अभियान की प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाये।

ADVERTISEMENT

Related Post