Latest News

टिहरी गढ़वाल में जंगलों को आग से बचाने हेतु स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से जन जागरूकता अभियान


टिहरी गढ़वाल में जंगलों को आग से बचाने हेतु स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही छोटी-मोटी आग की घटनाओं पर काबू पाने के लिए इन महिलाओं द्वारा सहयोग किया जा रहा है।

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

टिहरी/दिनांक 06 मई, 2024 जनपद टिहरी गढ़वाल में जंगलों को आग से बचाने हेतु स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही छोटी-मोटी आग की घटनाओं पर काबू पाने के लिए इन महिलाओं द्वारा सहयोग किया जा रहा है। परियोजना निदेशक डीआरडीए योगेश उपाध्याय ने बताया कि सोमवार को विकासखण्ड प्रतापनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत हलेथ एवं कुड़ियल गांव कुराण में वनाग्नि से वनों की सुरक्षा के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में वनाग्नि को रोकने हेतु ग्राम पंचायतों में जन जागरूकता अभियान चलाने व महिलाओं को जंगलों की सुरक्षा हेतु जागरूक किया गया। इस मौके पर सीआरपी बहन विजयलक्ष्मी देवी, धनीता देवी, रीप से नरेश चंद्र तथा बैंक सखी सविता देवी द्वारा प्रतिभाग किया गया।

ADVERTISEMENT

Related Post