जिला मुख्यालय के पास के जंगलों में लगी वनाग्नि के कारण खेल विभाग के हॉस्टल का एक कमरा आग की चपेट में आने के कारण कमरे में रखे बच्चों के स्पोर्ट्स सामग्री व जरूरी दस्तावेज जल गये थे।
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
पौड़ी गढ़वाल, 07 मई, 2024ः जिला मुख्यालय के पास के जंगलों में लगी वनाग्नि के कारण खेल विभाग के हॉस्टल का एक कमरा आग की चपेट में आने के कारण कमरे में रखे बच्चों के स्पोर्ट्स सामग्री व जरूरी दस्तावेज जल गये थे। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी पौड़ी के सहयोग से जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बच्चों को आर्थिक सहायता व कंबल वितरित किए। बीते रविवार को मुख्यालय स्थित टेका जंगल में लगी आग खेल विभाग के हॉस्टल तक पहुंच गई और एक कमरे में रखे बच्चों के सामान जल कर राख हो गया। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा बच्चों को चार कंबल व अन्य जरूरी सामग्री के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की गयी। जिलाधिकारी ने रेड क्रॉस सोसाइटी का उनकी मानवीय सेवा के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से भी बच्चों को खेल सामग्री सहित अन्य के लिए सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि खेल अधिकारी को कमरे में बच्चों का खेल सामग्री व अन्य दस्तावेज जो आग से जलकर राख हुआ है उसकी रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि खेल के सामान की जो भी क्षति पहुंची है, उसकी पूरी भरपाई की जायेगी। इस अवसर पर प्रभारी खेल अधिकारी संदीप डुकलान, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव केसर सिंह असवाल सहित अन्य उपस्थित थे।