Latest News

जेपी नड्डा शीघ्र ही अपने पदाधिकारियों की नई टीम की कर सकते हैं घोषणा


भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा शीघ्र ही अपने पदाधिकारियों की नई टीम की घोषणा कर सकते हैं। पार्टी के संसदीय बोर्ड में कई नए चेहरों को जगह मिल सकती है। नड्डा ने जनवरी महीने में पार्टी अध्यक्ष का कार्यभार संभाला था। सूत्रों का कहना है कि कोविड-19 महामारी के चलते राष्ट्रीय पदाधिकारियों की नई टीम की घोषणा में विलंब हो गया है।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा शीघ्र ही अपने पदाधिकारियों की नई टीम की घोषणा कर सकते हैं। पार्टी के संसदीय बोर्ड में कई नए चेहरों को जगह मिल सकती है। नड्डा ने जनवरी महीने में पार्टी अध्यक्ष का कार्यभार संभाला था। सूत्रों का कहना है कि कोविड-19 महामारी के चलते राष्ट्रीय पदाधिकारियों की नई टीम की घोषणा में विलंब हो गया है।पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि नई टीम में कुछ नए चेहरों को जगह मिल सकती है।जबकि कुछ पुराने और अनुभवी नेता अपने पदों पर बरकरार रह सकते हैं। भाजपा में जब भी कोई नया अध्यक्ष नियुक्त होता है तो नई नियुक्तियां करना एक सामान्य परिपाटी है।अनंत कुमार,सुषमा स्वराज,अरुण जेटली जैसे वरिष्ठ नेताओं के निधन और पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे एम वैंकया नायडू के उपराष्ट्रीय पद पर चयन के बाद संसदीय बोर्ड में कई जगह खाली हैं।सूत्रों के मुताबिक इन नेताओं से संसदीय बोर्ड में खाली हुई जगहों को तुरंत भरा जाएगा।

Related Post