भेषज विज्ञान विभाग में डी फार्मा, बी फार्मा एवं एम फार्मा के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए सौप्रस्थानिक समारोह का आयोजन किया गया |
रिपोर्ट - आल न्यूज़ भारत
भेषज विज्ञान विभाग में डी फार्मा, बी फार्मा एवं एम फार्मा के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए सौप्रस्थानिक समारोह का आयोजन किया गया | इस अवसर पर छात्रों के भविष्य की मंगल कामना, उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु हेतु यज्ञ का आयोजन हुआ जिसमें विश्वविद्यालय के डॉक्टर भारत वेदालंकार ने ब्रह्मा के रूप में उपस्थित होकर यज्ञ संपन्न कराया l यज्ञ में विभाग के सभी छात्रों द्वारा आहुति दी गई जिसमें अपना आशीर्वचन प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमदेव शतानशु, कुलसचिव प्रोफेसर सुनील कुमार, संकायाध्यक्ष प्रोफेसर डीएस मलिक ने अपने शुभाशीष छात्रों को दिए l इस अवसर पर प्रोफेसर सोमदेव शैतांशु ने कहा कि छात्रों का विद्यार्जन काल बहुत महत्वपूर्ण होता है | इस समय छात्र धनोपाजर्न की शिक्षा के साथ-साथ ज्ञानार्जन एवं मानव उद्देश्यों की पूर्ति के लिए आदर्श शिक्षा की भी शिक्षा ग्रहण करते हैं जिनकी उनके भविष्य में समाज में रहने के लिए बहुत अधिक आवश्यकता होती है| उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के छात्र जब समाज में होते हैं तो आर्य समाज एवं वैदिक संस्कृति से ओतप्रोत होने के कारण उनकी अलग पहचान होती है | उन्होंने इस अवसर पर छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की | प्रोफेसर मलिक ने इस अवसर पर छात्रों को हमेशा ऊर्जावान एवं नई-नई तकनीकी के लिए तत्पर रहने का आह्वान किया | कार्यक्रम के समन्वयक डॉ अश्वनी कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय से शिक्षा ग्रहण करके जाने वाले छात्रों एवं वर्तमान में शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों के बीच परस्पर बड़े भाई एवं छोटे भाई का संबंध होता है और इस अवसर पर जब छात्र शिक्षा ग्रहण करके समाज में जाते हैं तो उनका दायित्व दो गुना हो जाता है वह अपने अनुजों के लिए नए मार्ग प्रशस्त करते हैं एवं दूसरी ओर अपने भविष्य को उज्जवल भी बनाते हैं | इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ विपिन कुमार ने बताया कि जब छात्र उत्तीर्ण होकर जाते हैं तो उनकी बहुत सारी स्मृतियां विभाग में संजोही जाती हैं जिसके लिए सौप्रस्थानिक समारोह एक माध्यम है| उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष अंतिम सेमेस्टर में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को सम्मानित करने के लिए मेडल, प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए जाते हैं | इस वर्ष बी फार्म प्रथम सेमेस्टर के छात्र प्रशांत मिश्रा, मोहित, हर्ष राजवत्स को मेडल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए | बी फार्म तृतीय सेमेस्टर के गौरव पाल, कृष्णा घई, अंश गर्ग एवं बी फार्म पंचम सेमेस्टर के प्रियांशु कुमार, युवराज सिंह करायत, गौतम अरोड़ा तथा बी फार्म सप्तम सेमेस्टर के उज्जवल धीमान, आदित्य कौशिक, नीरज वर्मा को सम्मानित किया गया l इसी श्रृंखला में एम फार्म फार्मास्यूटिक्स के प्रथम सेमेस्टर के छात्र नैतिक गोयल, हर्ष पांडे अनुज कुमार, एम फार्म फार्मास्यूटिक्स तृतीय सेमेस्टर के जतिन कुमार, जतिन कुमार, शिवम प्रताप सिंह एवं एम फार्म फार्मोकोलॉजी के प्रथम सेमेस्टर के छात्र रितेश सिंह, आकाश त्यागी, नवनीत सिंह तथा एवं एम फार्म फार्मोकोलॉजी तृतीय सेमेस्टर के यशोधर चौधरी हर्ष शारदा, वेद प्रकाश एवं एम फार्म फार्मास्यूटिकल केमेस्ट्री प्रथम सेमेस्टर के शिवम शर्मा को स्मृति चिन्ह एवं मेडल से सम्मानित किया गया| इस अवसर पर सभी छात्रों को आर्य समाज के सिद्धांतों को अपने जीवन में उतरने के लिए भेंट स्वरूप सत्यार्थ प्रकाश प्रदान किया गया l इस अवसर पर विभाग के शिक्षक प्रो सत्येंद्र राजपूत, डॉक्टर कपिल कुमार गोयल, डॉ विनोद नौटियाल, डॉ रविंद्र कंबोज, डॉ तरुण कुमार, डॉ दीपक नेगी, डॉ राजेंद्र यादव, डॉ रवि प्रताप, ने आगंतुकों का स्वागत किया | इस मौके पर डॉक्टर रोशन लाल, नरेश त्यागी, रविंद्र कुमार, राजेश कुमार, मनोज कुमार, संतोष कुमार, सूरज, मुनेश, संजय आदि उपस्थित रहे |