उत्तराखंड में बिगुल बज चुका है यात्रा के चलते उत्तराखंड के निवासियो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है हरिद्वार एवं ऋषिकेश से चलने वाली बसों में यात्रा के बीच में पढ़ने वाले नगर का टिकट कनेक्टर नहीं दे रहे हैं ( वह बस के आखरी पडाव ) सीधा केदारनाथ, बद्रीनाथ या गंगोत्री का टिकट दे रहे हैं जब कि उन्हें बीच रास्ते में ही उतरना है।
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
हरिद्वार, चार धाम यात्रा का शुभारंभ होते ही बस कंडक्टरों की दादागिरी शुरु हो गई है। आपको बता दे की चार धाम यात्रा को लेकर उत्तराखंड में बिगुल बज चुका है यात्रा के चलते उत्तराखंड के निवासियो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है हरिद्वार एवं ऋषिकेश से चलने वाली बसों में यात्रा के बीच में पढ़ने वाले नगर का टिकट कनेक्टर नहीं दे रहे हैं ( वह बस के आखरी पडाव ) सीधा केदारनाथ, बद्रीनाथ या गंगोत्री का टिकट दे रहे हैं जब कि उन्हें बीच रास्ते में ही उतरना है। कनेक्टर से पूछे जाने पर बस कनेक्टर कह रहा हैं कि यह बस सीधी केदारनाथ जाएगी बीच की कोई सवारी नहीं भरेंगे अगर गाड़ी में बैठना है तो आपको सीधा केदारनाथ का किराया देना होगा अन्यथा गाड़ी से उतर जाए जिसके कारण उत्तराखंड में रहने वाले लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है उन्हें पैसे भी डबल देने पड़ रहे हैं|जीएमओयू लिमिटेड के अधिकारियों से बात करनी चाहिए तो उनका फोन बंद पाया लेकिन जब हरिद्वार एआरटीओ से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसी गाड़ियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी और जिस सवारी के साथ इस गलत तरीके से पैसे लिए गए हैं तो उसे गाड़ी का नंबर एवं कनेक्टर का नाम बताएं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।