Latest News

सरकार ने फिटनेस प्रमाण पत्र जारी होने से पहले देशभर के वाहनों का फास्टैग ब्यूरो दर्ज करने का लिया फैसला


सरकार ने फिटनेस प्रमाण पत्र जारी होने से पहले देशभर के वाहनों का फास्टैग ब्यूरो दर्ज करने का फैसला लिया है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने कहा कि इसके लिए एनआईसी को पत्र लिखा गया है और इसकी प्रतियां सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेजी गई हैं।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

सरकार ने फिटनेस प्रमाण पत्र जारी होने से पहले देशभर के वाहनों का फास्टैग ब्यूरो दर्ज करने का फैसला लिया है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने कहा कि इसके लिए एनआईसी को पत्र लिखा गया है और इसकी प्रतियां सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भेजी गई हैं। मंत्रालय ने कहा कि वाहन पोर्टल के साथ नेशनल इलेक्ट्रॉनिक टोल कनेक्शन एंड (एनईटीसी) के साथ तालमेल किया गया है। वाहन सिस्टम में वाहन पहचान नंबर या वाहन पंजीकरण नंबर के जरिए फास्टैग का सभी ब्यौरा दर्ज किया जा रहा है।मंत्रालय ने इस योजना के लिए नवंबर 2017 में अधिसूचना जारी की थी।इस साल मई तक देश भर में 1.68 करोड़ फास्टैग जारी हो चुके हैं।

Related Post