Latest News

मां आनंदमयी मेमोरियल स्कूल, रायवाला में कोविड व एकल परिवार की प्रासंगिकता पर वेबिनार आयोजित


माँ आनन्दमयी मेमोरियल विद्यालय ,गौरी माफी ओन लाईन शिक्षा की गहराई,जागरूकता एवं प्रभावी संचार कौशल को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है ।  छात्रों के लिए व्यावहारिक रूप से कोविड-19 के कारण घर पर सुरक्षित रहकर ओडियो वीडियो के जरिये इस महत्वपूर्ण पहलू पर सुधार करने के लिए यह एक आदर्श समय है ।विगत दिवस को मां आनंदमयी मेमोरियल स्कूल ने छात्रों के लिए-आभाषी वेबिनार का आयोजन किया गया।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

देहरादून, 13 जुलाई, 2020, माँ आनन्दमयी मेमोरियल विद्यालय ,गौरी माफी ओन लाईन शिक्षा की गहराई,जागरूकता एवं प्रभावी संचार कौशल को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है ।  छात्रों के लिए व्यावहारिक रूप से कोविड-19 के कारण घर पर सुरक्षित रहकर ओडियो वीडियो के जरिये इस महत्वपूर्ण पहलू पर सुधार करने के लिए यह एक आदर्श समय है ।विगत दिवस को मां आनंदमयी मेमोरियल स्कूल ने छात्रों के लिए-आभाषी वेबिनार का आयोजन किया गया। बहस के लिए उद्देश्य: समूह 1: IV-VII - हमारे समाज के लिए, संयुक्त परिवारों की तुलना में एकल परिवार बेहतर हैं तथा समूह 2 :VII-XII के लिए हमारे देश में COVID-19 मामलों की बढ़ती संख्या के कारण, सरकार को राष्ट्रव्यापी पखवाड़े के लॉकडाउन को लागू करना चाहिए। प्रतिभागियों के अलावा, छात्र समुदाय भी इन प्रासंगिक विषयों पर बहस के बाद एक सक्रिय चर्चा में भाग लिये  । परिणाम समूह 1मे प्रथम स्थान  रिधिमा नौटियाल (विंध्यI हाउस) द्वित्य  निशा बिष्ट (नीलगिरी हाउस) व तृतीय कनिष्का  अमोली (शिवालिक हाउस) रही। इसी प्रकार समूह 2 वर्ग मे प्रथम स्थान अंजली  कपरुवान (अरावली हाउस) द्वितिय आयुष डंगवाल (नीलगिरी हाउस) व तृतीय स्थान  हंसिका सिंह (विंध्यI हाउस) और दीया (शिवालिक हाउस) ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया।    सभी प्रतिभागी विजेताओं को माँ आनन्दमयी विद्यालय प्रबन्धन की तरफ से बधाई प्रेषित की गयी।

Related Post