परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी के कर कमलों से फैमिली मेडिसिन एंड प्राइमरी केयर (एफएमपीसी 2024) का छठा राष्ट्रीय सम्मेलन का पोस्टर रिलिज़ किया। साथ ही स्वास्थ्य चेतना स्मारिका भी भेंट की।
रिपोर्ट - आल न्यूज़ भारत
ऋषिकेष, 19 मई। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी के कर कमलों से फैमिली मेडिसिन एंड प्राइमरी केयर (एफएमपीसी 2024) का छठा राष्ट्रीय सम्मेलन का पोस्टर रिलिज़ किया। साथ ही स्वास्थ्य चेतना स्मारिका भी भेंट की। एम्स ऋषिकेश और एकेडमी ऑफ फैमिली फिजिशियन ऑफ इंडिया (एएफपीआई) उत्तराखंड चैप्टर के चिकित्सकों की टीम ने स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी से भेंट कर 28 और 29 सितंबर 2024 को एम्स ऋषिकेश, उत्तराखंड होने वाले सम्मेलन में आषीर्वाद, सान्निध्य व मार्गदर्षन प्रदान करने हेतु आमंत्रित किया। यह राष्ट्रीय सम्मेलन सामुदायिक एवं पारिवारिक चिकित्सा विभाग, एम्स ऋषिकेश और एकेडमी ऑफ फैमिली फिजिशियन ऑफ इंडिया (एएफपीआई) उत्तराखंड चैप्टर के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष के सम्मेलन का मुख्य विषय ’सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली की नींव के रूप में प्राथमिक देखभाल के रूप में चिकित्सक’ रखा गया है, जो राष्ट्र के स्वास्थ्य और कल्याण को आकार देने में प्राथमिक देखभाल हेतु चिकित्सकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर देता है। सम्मेलन के एजेंडे में नवीन देखभाल मॉडल, निवारक स्वास्थ्य देखभाल रणनीतियों और पारिवारिक चिकित्सा और प्राथमिक देखभाल में पुरानी स्थितियों और गंभीर बीमारियों के प्रबंधन पर चर्चा की जायेगी।