Latest News

जिलाधिकारी ने जनता मिलन कार्यक्रम में फरियादियों की समस्याएं सुनी


जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन, जिला योजना, चारधाम यात्रा आदि के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिये। जनता दरबार, तहसील दिवस, बीडीसी बैठक, सीएम हेल्पलाइन, बहुउद्देशीय शिविर आदि में पंजीकृत शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समयान्तर्गत निस्तारित करने को कहा गया।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

टिहरी/दिनांक 20 मई, 2024 सोमवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित द्वारा जनता मिलन कार्यक्रम में फरियादियों की समस्याएं सुनी गई। इस मौके पर 04 शिकायतें/मांग पत्र दर्ज किये गये। इस दौरान जिलाधिकारी ने सीएम हेल्पलाइन, जिला योजना, चारधाम यात्रा आदि के संबंध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिये। जनता दरबार, तहसील दिवस, बीडीसी बैठक, सीएम हेल्पलाइन, बहुउद्देशीय शिविर आदि में पंजीकृत शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समयान्तर्गत निस्तारित करने को कहा गया। जनता मिलन कार्यक्रम में ग्राम डांग पो.ओ. बंगियाल कण्डीसौड़ के अत्तर सिंह चौहान ने अपने मछली फार्म तालाब से स्थानीय लोगों आपातकालीन पेयजल आपूर्ति हेतु अनापति प्रमाण की अनुमति चाही गई, जिस पर अधिशासी अभियन्ता जल निगम चम्बा को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया। क्षेत्र पंचायत सदस्य देवरी मल्ली ने सामुदायिक स्वास्थ्य उपकेन्द्र बहेड़ा, चम्बा में डॉक्टर की तैनाती करने तथा दवाईयों के पर्याप्त भण्डारण का अनुरोध किया गया, जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही कर संबंधित को भी अवगत कराने को कहा गया। किशोरी लाल व सोहन लाल ने लोनिवि कीर्तिनगर एवं पीएमजीएसवाई द्वारा डागर कोठार-गोदी मोटर मार्ग परियोजना निर्माण के दौरान ब्लास्टिंग/खनन से उनके घरों की क्षतिपूर्ति एवं जांच करने की मांग की गई, जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम कीर्तिनगर को जांच हेतु कमेटी गठित कर 15 दिन में रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

ADVERTISEMENT

Related Post