Latest News

दुनिया को युद्ध नहीं बुद्ध चाहिये बुद्ध बनें, शुद्ध बनें और बुद्धत्व को धारण करे - स्वामी चिदानन्द सरस्वती


परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने आज वैशाख पूर्णिमा के पावन अवसर पर भगवान बुद्ध के अवतरण दिवस की शुभकामनाएं देेते हुये कहा कि अब दुनिया को युद्ध नहीं बुद्ध चाहिये; भगवान बुद्ध का बुद्धत्व चाहिये।

रिपोर्ट  - ऑल न्यूज़ ब्यूरो

ऋषिकेश, 23 मई। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने आज वैशाख पूर्णिमा के पावन अवसर पर भगवान बुद्ध के अवतरण दिवस की शुभकामनाएं देेते हुये कहा कि अब दुनिया को युद्ध नहीं बुद्ध चाहिये; भगवान बुद्ध का बुद्धत्व चाहिये। आज भगवान बुद्ध के जन्म, ज्ञानोदय और महापरिनिर्वाण का दिवस है। उनकी करूणा, ज्ञान, शांति और अहिंसा के संदेशों को आत्मसात करने का अवसर है जिसकी आज पूरे विश्व को जरूरत है। श्रीराम कथा व्यास संत मुरलीधर जी ने आज मानस कथा, व्यासपीठ से प्रभु श्रीराम जी की मंत्रमुग्ध करने वाली लीलाओं का बड़ा ही दिव्यता से गुणानुवाद किया।

ADVERTISEMENT

Related Post