Latest News

हरिद्वार जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक आज कलेक्ट्रेट सभागार में ली।


जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक आज कलेक्ट्रेट सभागार में ली। बैठक में उद्योगों से जुड़े जनप्रतिनिधियों ने अपनी विभिन्न समस्यायें जिलाधिकारी के समक्ष रखी। डीएम ने कुछ समस्याओं का तत्काल समाधान करते हुए शासन स्तर पर होने वाले कार्यो के लिए जिला उद्योग प्रबंधक श्रीमती अंजनी रावत, आरएम सिडकुल को इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन से समन्वय बनाते हुए समस्याओं का निस्तारण न्यूनतम समय में किराये जाने की बात कही।

रिपोर्ट  - ALL NEWS BHARAT

हरिद्वार। जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक आज कलेक्ट्रेट सभागार में ली। बैठक में उद्योगों से जुड़े जनप्रतिनिधियों ने अपनी विभिन्न समस्यायें जिलाधिकारी के समक्ष रखी। डीएम ने कुछ समस्याओं का तत्काल समाधान करते हुए शासन स्तर पर होने वाले कार्यो के लिए जिला उद्योग प्रबंधक श्रीमती अंजनी रावत, आरएम सिडकुल को इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन से समन्वय बनाते हुए समस्याओं का निस्तारण न्यूनतम समय में किराये जाने की बात कही। बैठक में अनुपस्थित विभागों जल संस्थान, एनएचआई, प्रदूषण नियंत्रण तथा नगर निगम, ईएसआई सहित सभी को नोटिस भेजने तथा आज शाम को आकर मिलने के निर्देश दिये।  बैठक में रायपुर, लाकेश्वरी, भगवानपुर औद्यौगिक क्षेत्र की पानी की निकासी की समस्या पर जिला उद्योग प्रबंधक ने बताया कि उप जिलाधिकारी भगवानपुर तथा एनएचआई के अधिकरियों द्वारा संयुक्त सर्वे कर लिया गया है इसके अलावा सिंचाई कार्य मण्डल रूड़की द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे-किनारे भगवानपुर तालाब में डालकर रोहलकी नाले के माध्यम से निकासी की जायेगी। भगवानपुर औद्यौगिक क्षेत्र में अग्निशमन केंद्र की स्थापना एवं संचालन न हो पाने की समस्या पर श्रीमती रावत ने बताया कि इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन तथा स्थानीय पुलिस प्रशासन के सहयोग से केंद्र स्थापित हो चुका है किन्तु इसके संचालन के जिम्मेदारी राज्य स्तर पर गृह विभाग द्वारा ही निर्धारित की जा सकती है। शिवगंगा औद्योगिक आस्थान में औद्याोगिक आस्थान के प्रमोटर के द्वारा अवस्थापना सुविधाओं का रखरखाव का कार्य शासनादेश  के अनुसार न किये जाने की भी समस्या उद्योग संचालकों ने रखी। डीएम ने एसडीएम भगवानपुर को निर्देशित किया कि एसडीमए निजि काॅट्रेक्टर के साथ बैठक कर समझौता और शासनादेश का पालन करायें। सिडकुल इण्टीग्रेटेड औद्योगिक आस्थान में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की समस्या भी डीएम को बतायी। डीएम ने नगर निगम से इस सम्बंध में वार्ता कर शीघ्र निस्तारण की बात कही। डीएम कहा कि क्योंकि औद्योगिक आस्थान रामनगर/ सलेमपुर राजपूताना रूड़की में सड़क स्टीªट लाइट्स, सड़क एवं जल निकासी को कार्य की अत्यंत आवश्यकता बतायी। यह औद्योगिक क्षेत्र क्योंकि रूड़की निगम के अंदर आता है इसलिए नगर आयुक्त रूड़की के साथ बैठक कर मेंटिनेंस शुल्क तय करते हुए उक्त कार्यो को कराये जाने की बात कही। हरिद्वार इण्डस्ट्रीयल एरिया में ड्रेनेज की उचित व्यवस्था तथा सीवेज नहीं होने से जलभराव की समस्या साथ ही यहां स्थित पार्क में असामाजिक तत्वों के आवागमन से खराब माहौल की समस्या तथा यहां खड़े बहुत अधिक पुराने कमजोर पेड़ों के कटान न होने की बात एसो. ने  डीएम से बतायी। जिलाधिकारी ने आरएम सिडकुल को 10 दिन के अंदर पेड़ों को कटवाने, 15 दिन में नालो के पूर्ण सफाई सम्बंधी कार्य निपटा लिये जाने के निर्देश दिये। भगवानपुर औद्यौगिक क्षेत्र में परिवहन विभाग द्वारा रायपुर चैक व महाड़ी चैक पर बस स्टाॅप स्वीकृत कराये जाने की मांग की। डीएम ने एआरटीओ को पब्लिक लोड एसेसमेंट कर बस स्टाॅप स्वीकृति पर कार्य करने के आदेश दिये। सिडकुल एसो. प्रतिनिधियों ने लम्बे समय से आवंटित भूमि पर ईएसआई चिकित्सालय निर्माण की मागं की। डीएम ने ईएसआई के प्रतिनिधियों के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आज शाम मिलने के लिए कहा। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड रूड़की के द्वारा अपने कार्यालय एवं प्रयोगशाला हेतु भूमि उपलब्ध कराये जाने का भी विषय रखा गया, जिसका निर्माण व्यय प्रदूषण नियंत्रण विभाग स्वंय वहन करेगा। इस पर जिलाधिकारी ने ज्वांइट मजिस्ट्रेट रूडकी द्वारा भूमि चिन्हित कर उपलब्ध कराये जाने की बात कही। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनीत तोमर, समस्त औद्योगिक एसो. के प्रतिनिधियों के अलावा जिला उद्योग महाप्रबंधक श्रीमती अंजनी नेगी, आरएम सिडकुल गणपति रावत व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Post