Latest News

प्रयोगशाला सहायक और विधि विज्ञान प्रयोगशाला के लिए प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जाएगी।


परीक्षा के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर रहेगी धारा-144 राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोपेश्वर में आगामी 26 मई को प्रातः 10 से 12 बजे तक समूह ‘ग’ के अंतर्गत प्रयोगशाला सहायक और विधि विज्ञान प्रयोगशाला के लिए प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जाएगी।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 24 मई,2024, परीक्षा के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर रहेगी धारा-144 राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोपेश्वर में आगामी 26 मई को प्रातः 10 से 12 बजे तक समूह ‘ग’ के अंतर्गत प्रयोगशाला सहायक और विधि विज्ञान प्रयोगशाला के लिए प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा के शांतिपूर्ण संचालन के लिए परीक्षा केंद्र की 200 मीटर की परिधि में धारा-144 लागू रहेगी। परगना मजिस्ट्रेट चमोली राजकुमार पांडेय ने यह आदेश जारी किए है। आदेश के मुताबिक परीक्षा केंद्र की 200 मीटर की परिधि में पांच या इससे अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होंगें। ध्वनि विस्तारक यंत्रों, शस्त्र, लाठी, चाकू, पाठ्य सामग्री, मोबाइल, पम्पलेट, पोस्टर, बैनर तथा ऐसी कोई भी सामग्री नहीं रखेगा, जिससे परीक्षा में व्यवधान उत्पन्न हो। उन्होंने बताया कि यह आदेश 25 मई की सायं 5 बजे से 26 मई को सायं 5 बजे तक लागू होगा। आदेश के उल्लंघन पर बिना वारंट गिरफ्तार करने के साथ ही भारतीय दण्ड संहिता की धारा-188 के अंतर्गत दंडनीय होगा।

ADVERTISEMENT

Related Post