Latest News

महिला जागरूकता एवं सशक्तिकरण के निहित लघु व् मध्यम उद्योग ने सिडकुल, हरिद्वार में आयोजित किया कार्यक्रम


एमएसएमई और फिक्की फ्लो के संयुक्त तत्वाधान में सिडकुल स्थित हाइफन होटल में महिलाओं की जागरूकता व् सशक्तिकरण के लिए भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत लघु व् मध्यम उद्योग लगाने के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी प्रमुखता से दी गयी|

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

हरिद्वार। एमएसएमई और फिक्की फ्लो के संयुक्त तत्वाधान में सिडकुल स्थित हाइफन होटल में महिलाओं की जागरूकता व् सशक्तिकरण के लिए भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत लघु व् मध्यम उद्योग लगाने के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी प्रमुखता से दी गयी| कार्यक्रम का आयोजन एकम्स हेल्थ एंड एजुकेशन सोसाइटी की अध्यक्षा श्रीमती अर्चना जैन व फार्मा हब की अध्यक्षा श्रीमती मानसी वीरमानी द्वारा किया गया| एम.एस.एम.ई. उत्तराखंड के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संत श्री बालक दास जी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व एम.एस.एम.इ. उत्तराखंड के डिप्टी वाइस चेयरमैन महामंडलेश्वर स्वामी संतोषानंद देव महाराज ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम का संचालन डॉ .राधिका नागरथ ने किया। कार्यक्रम का प्रारम्भ फिक्की फ्लो तथा एम.एस.एम.इ. के मेंबर्स द्वारा दीप प्रज्जवलन करके किया गया| साथ ही एक नन्ही बालिका कुमारी नीति जैन ने गणेश स्तुति पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया| सिडकुल मैन्युफैक्चरर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. हरेंद्र गर्ग व कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र आहूजा और आशीष विरमानी ने शाल ओढ़ाकर कर सभी अतिथियों का अभिवादन किया व बालिका नीति जैन से सभी विशिष्ट अतिथियों को तिलक लगाकर सम्मानित किया। एकम्स हेल्थ एंड एजुकेशन सोसाइटी की चेयरपर्सन श्रीमती अर्चना जैन ने सभी गणमान्य अतिथियों का गर्मजोशी से अभिवादन किया और सभा को सम्बोधित करते हुआ बताया की - "महिलाओं की जागरूकता के लिए आयोजित हुआ ये कार्यक्रम, कामक़ाज़ी महिलाओं को न सिर्फ रोजगार व् उन्नति के नए मार्ग बतलायेगा, बल्कि समाज में महिलाओं के बढ़ते सशक्तिकरण में भी अहम् भूमिका अदा करेगा|" मुख्य अतिथि संत श्री बालक दास ने कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरकार एम.एस.एम.इ. के लिए आवंटित बजट का लगभग 82 प्रतिशत सब्सिडी के तौर पर इस्तेमाल करती है, इसका सीधा फायदा महिलाएं अपना उद्यम शुरू करने या बढ़ाने के लिए उपयोग कर सकती हैं। उदाहरण के रूप में उन्होंने बताया कि गाय के पंचगव्य से 128 प्रोडक्ट बनाकर मार्केट में उतारे जा रहे हैं और इस सबकी बिक्री के लिए एम.एस.एम.इ. संगठन सदैव सहायता प्रदान करता है। विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे एम.एस.एम.इ. में उत्तराखंड के डिप्टी वाइस चेयरमैन महामंडलेश्वर स्वामी संतोषानंद देव महाराज ने भी स्वरोजगार के लिए महिलाओं को प्रेरित किया। कार्यक्रम में हरिद्वार के उद्योग जगत से जुड़ी महिलाएं, शिक्षाविद, डॉक्टर एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

ADVERTISEMENT

Related Post