Latest News

उद्देश्य पूर्ति के लिए सरकार पंचपुरी के सभी बाजार बन्द कराए एक ही दिन :विपिन शर्मा


श्री शिव शक्ति व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा एक मीटिंग बुलाई गई जिसमें उत्तरी हरिद्वार की सभी समस्त इकाई का कहना है की जो साप्ताहिक बंदी हो रही है जिसमें चालान साप्ताहिक बंदी के ना होकर महामारी एक्ट के तहत हो रहे हैं महामारी एक्ट के तहत जो बंदी की जा रही है।

रिपोर्ट  - 

हरिद्वार। श्री शिव शक्ति व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा एक मीटिंग बुलाई गई जिसमें उत्तरी हरिद्वार की सभी समस्त इकाई का कहना है की जो साप्ताहिक बंदी हो रही है जिसमें चालान साप्ताहिक बंदी के ना होकर महामारी एक्ट के तहत हो रहे हैं महामारी एक्ट के तहत जो बंदी की जा रही है उसको साप्ताहिक बंदी का नाम दिया जा रहा है वह पूरी पंचपुरी हरिद्वार में एक ही दिन होनी चाहिए क्योंकि हरिद्वार बहुत बड़ा शहर नहीं है 5 से 7 किलोमीटर में फैला हुआ शहर है और इतने में भी यदि अलग-अलग दिन बंदी होती है तो जिस उद्देश्य से यह बंदी की जा रही है वह व्यर्थ ही जाएगी क्योंकि छोटा शहर होने के कारण बाजार खुला होने पर व्यक्ति बाहर निकलेगा और और जो कोरोना की चेन तोड़ने का उद्देश्य लेकर साप्ताहिक बंदी की जा रही है वह विफल रहेगी हम सभी व्यापारियों का शासन प्रशासन से कहना है की हम सप्ताहिक बंदी का विरोध नहीं करते है हमारा विरोध साप्ताहिक बंदी अलग-अलग दिन होने से है सभी व्यापारियों का कहना है की साप्ताहिक बंदी एक ही दिन हो चाहे वह रविवार को बुधवार को शनिवार को किसी भी दिन हो एक ही दिन पूरी पंचपुरी मैं साप्ताहिक बंदी होनी चाहिए जिससे हम कोरोना की चैन को तोड़कर साप्ताहिक बंदी के उद्देश्य को सफल बना सके मीटिंग में श्री शिव शक्ति व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन शर्मा ने कहा कि सरकार को लॉकडाउन के उद्देश्य से साप्ताहिक बंदी पूरी पंचपुरी में एक ही दिन लागू करनी चाहिए जिससे सरकार का लॉक डाउन का उद्देश्य भी पूरा हो जाए और कोरोना वायरस के 24 घंटे वाले मामले भी कम हो जाए। महामंत्री पुनीत बजाज ,कोषाध्यक्ष मांधाता गिरी ,हरपाल धीमान,शोभित गर्ग, दीपक कुमार ,संदीप कुमार ,गौरव सचदेवा महामंत्री भीमगोडा खड़खड़ी व्यापार मंडल,बलकेश राजोरिया कोषाध्यक्ष भीमगोडा खड़खड़ी व्यापार मंडल,देवराज मित्तल श्यामसुंदर सचदेवा राजेंद्र गिरी रविंद्र परमार अक्षत जैन राहुल अग्रवाल राहुल रस्तोगी, गगन, अमित जैन , अध्यक्ष खड़खड़ी व्यापार मंडल दिनेश गिरी ,अध्यक्ष श्री राम व्यापार मंडल सिद्धार्थ अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।

Related Post