Latest News

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समयान्तर्गत उनका निस्तारण करे


जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की उपस्थिति में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में 06 शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज किये गए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समयान्तर्गत उनका निस्तारण कर संबंधितों को भी अवगत कराना सुनिश्चित करें।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

टिहरी/दिनांक 27 मई, 2024 आज सोमवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की उपस्थिति में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में 06 शिकायतें/अनुरोध पत्र दर्ज किये गए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समयान्तर्गत उनका निस्तारण कर संबंधितों को भी अवगत कराना सुनिश्चित करें। जिला कलेक्ट्रेट सभागार नई टिहरी में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में ग्राम कंगसाली के मदन सिंह चौहान ने डोबरा चांठी-मदननेगी मोटर मार्ग निर्माण से सिरगढ़ नामे तोक में क्षतिगस्त गूल, टैंक, पैदल मार्ग के मरम्मत कार्य तथा प्रतिकर भुगतान की मांग की गई, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता लोनिवि बौराड़ी को आवश्यक कार्यवाही कर दो सप्ताह के भीतर अवगत कराने के निर्देश दिये गये। ग्राम मातली (भाटूसैंण) के दीपक कुमार ने मातली-पटुड़ी सड़क से ऊपर बने मकान की सुरक्षा हेतु निरीक्षण कर पक्का पुस्ता लगाने का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता लोनिवि चम्बा को स्थलीय निरीक्षण कर प्रस्ताव/रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये।ग्राम सेम प्रतापनगर सुषमा देवी ने ग्राम सेम में चल रहे मोटर मार्ग निर्माण का प्रतिकर भुगतान पारिवारिक परिस्थितियों के चलते पति को न देकर उन्हें दिये जाने का अनुरोध किया, जिस पर तहसीलदार प्रतापनगर को प्रकरण की जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया।

ADVERTISEMENT

Related Post