ड़की-विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ के उपकुलपति श्रीगोपाल नारसन ने भारतीय ब्रह्मसभा रुड़की के अध्यक्ष अरविंद भारद्वाज के सहयोग से ब्रह्माकुमारीज मिडियविंग के चेयरपर्सन राज्ययोगी बीके करुणाभाई को उनके अहिन्दी भाषी क्षेत्र से होने के बावजूद हिंदी के प्रति आध्यात्मिक एवं रूहानी करने पर उन्हें वैश्विक सकारात्मक पत्रकारिता प्रेरक व्यक्तित्व सम्मान।
रिपोर्ट - आल न्यूज़ भारत
रुड़की-विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ के उपकुलपति श्रीगोपाल नारसन ने भारतीय ब्रह्मसभा रुड़की के अध्यक्ष अरविंद भारद्वाज के सहयोग से ब्रह्माकुमारीज मिडियविंग के चेयरपर्सन राज्ययोगी बीके करुणाभाई को उनके अहिन्दी भाषी क्षेत्र से होने के बावजूद हिंदी के प्रति आध्यात्मिक एवं रूहानी करने पर उन्हें वैश्विक सकारात्मक पत्रकारिता प्रेरक व्यक्तित्व सम्मान से विभूषित किया गया है।उन्हें यह सम्मान ब्रह्माकुमारीज के माउंट आबू में हुए मीडिया सम्मेलन में प्रदान किया गया।उन्हें सम्मान रूप में प्रशस्ति पत्र,स्मृति चिन्ह,शॉल व कुंभ पर पुस्तक भेंट की गई।इस अवसर पर उत्तराखंड सूचना विभाग के उपनिदेशक मनोज श्रीवास्तव व देहरादून से वरिष्ठ पत्रकार कुंवरराज आस्थाना भी मौजूद रहे।इस मीडिया सम्मेलन के लोकप्रिय कार्यक्रम "टॉक शो" में रुड़की के पत्रकार श्रीगोपाल नारसन ने व्यवसायिक अनुशासन के लिए आध्यात्मिक ज्ञान की आवश्यकता विषय पर खुलकर बोला और कहा कि आध्यात्मिक ज्ञान ही हमे चारित्रिक रूप से व्यवसायिक अनुशासन के लिए तैयार करता है।उन्होंने इस विषय को आज की सबसे बड़ी आवश्यकता बताया।इस मीडिया सम्मेलन में रुड़की से अनिल पुंडीर, डाक विभाग के अधिकारी प्रवीण कुमार ,राजपाल सिंह चौहान, प्रदीप कुमार यादव तथा हरिद्वार से शशि शर्मा व बालकृष्ण शर्मा मौजूद रहे।