Latest News

पौड़ी के सरणा गांव में बहुउद्देशीय बारातघर का शिलान्यास किया


सूबे के उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकाल एवं दुग्ध विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. धन सिह रावत द्वारा आज अपने तीन दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत सरणा गांव में बहुउद्देशीय बारातघर का शिलान्यास किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 15 जुलाई, 2020, सूबे के उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकाल एवं दुग्ध विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. धन सिह रावत द्वारा आज अपने तीन दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के तहत सरणा गांव में बहुउद्देशीय बारातघर का शिलान्यास किया गया। शिलान्यास कार्यक्रम मुख्य अतिथि डा. धन सिह रावत, विशिष्ट अतिथि डाॅ. रजनी रावत जी (मा. प्रमुख क्षेत्र पंचायत पाबौ) एवं ग्राम प्रधान पंचायत सरणा अनिल कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। मा. मंत्री जी ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पाबौ मंडल के अन्तर्गत आने वाले सरणा गांव में 24 लाख रूपये की लागत से बनने वाले बहुउद्देशीय बारातघर (पंचायती भवन निर्माण) का शिलान्यास कर क्षेत्रीय जनता को सौगात दी। उन्होंने कहा कि 24 लाख से बनने वाला यह बहुउद्देशीय बारातघर सरणा एवं आसपास के क्षेत्र के लोगों के लिए कई उद्देश्यों से लाभकारी सिद्ध होगा। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष सहकारिता मातबर सिह रावत, डीसीबी अध्यक्ष नरेन्द्र सिह रावत कुट्टी भाई, म.अ. सुरेन्द्र सिह, प्रधान पाबौ अनिल नेगी, पाबौ मण्डल अध्यक्ष दीपक रावत, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेन्द्र प्रसाद नौटियाल, पूरन सिंह राणा, घनश्याम नेगी, पाबौ मण्डल महामंत्री रूप सिंह भण्डारी, सांसद प्रतिनिधि डाॅ. नरेन्द्र रावत, भैरव सिंह गुसांई सहित जिला मीडिया प्रभारी पौड़ी गणेश भट्ट, अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Post