Latest News

दोनों विधान सभाओं की मतगणना अगस्त्यमुनि क्रीड़ा हाॅल में होगी संपन्न


लोेकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना को सफलतापूर्वक संपादित कराने के लिए मतगणना प्रेक्षक एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की मौजूदगी में कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग, 03 जून, 2024 लोेकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना को सफलतापूर्वक संपादित कराने के लिए मतगणना प्रेक्षक एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की मौजूदगी में कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण 04 जून 2024 को प्रातः आठ बजे से शुरू होगा मतगणना का कार्य जनपद की दोनों विधान सभाओं की मतगणना अगस्त्यमुनि क्रीड़ा हाॅल में होगी संपन्न मतगणना केंद्र के भीतर मोबाइल फोन रहेंगे प्रतिबंधित मतगणना हेतु तैनात किए गए कार्मिकों को प्रातः 5 बजे देनी होगी अपनी उपस्थिति लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना 04 जून को संपन्न कराई जाएगी। मतगणना को निष्पक्ष एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग से नियुक्त मतगणना प्रेक्षक श्री शशि शेखर चैधरी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार के मौजूदगी में मतगणना हेतु मतगणना हेतु तैनात किए गए 120 कार्मिकों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया। मतगणना प्रेक्षक श्री शशि शेखर चैधरी ने उपस्थित मतगणना कार्मिकों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि निर्वाचन में तैनात किए गए सभी कार्मिक मतगणना का कार्य धैर्यपूर्वक करें। निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थाएं चाक-चैबंद कराई गई हैं। उन्होंने माइक्रो आॅब्जवरों को निर्देश दिए हैं कि वह मतगणना के कार्य पर कड़ी निगरानी रखें जिससे कि मतगणना का कार्य निष्पक्षता के साथ संपन्न हो सके। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की कोई शंका एवं समस्या के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं उनके संज्ञान में लाया जा सकता है।

ADVERTISEMENT

Related Post