Latest News

उत्तराखंड की संस्कृति एवं प्रकृति के समन्वय लोक पर्व पर पौधारोपण


उत्तराखंड की संस्कृति एवं प्रकृति समन्वय के लोक पर्व 'हरेला' के पावन अवसर पर उत्तराखंड के मीडिया कर्मियों की संस्था *नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स* (एनयूजे उत्तराखंड) ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार। उत्तराखंड की संस्कृति एवं प्रकृति समन्वय के लोक पर्व 'हरेला' के पावन अवसर पर उत्तराखंड के मीडिया कर्मियों की संस्था *नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे उत्तराखंड) ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। विगत आठ साल से उत्तराखंड के विभिन्न नगरों और जनपदों के दूरस्थ क्षेत्रों में पत्रकारिता के साथ सामाजिक सरोकारों से जुड़कर कार्य कर रहे मीडिया संगठन एनयूजे ने हरिद्वार जनपद में बहादराबाद विकास खंड के शिक्षा अधिकारी अजय चौधरी के आतिथ्य में सुभाषनगर स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में आंवला, जामुन, बहेड़ा, बेल, अमरूद आदि औषधीय और फलदार पौधों के साथ तून आदि अन्य छायादार पौधों का रोपण किया। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी अजय चौधरी ने उपस्थित लोगों को मानवीय लापरवाहियों के कारण प्रकृति को होने वाले नुक़सान गिनाते हुये पर्यावरण संरक्षण का महत्त्व समझाया। उन्होंने कहा कि जब प्रकृति और पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तभी मानव और जीव जन्तु सुरक्षित रहेंगे। नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक चंद भट्ट ने लाकडान की अवधि में जल और वायु प्रदूषण में आये सुधार पर प्रकाश डालते हुये स्वच्छ एवं स्वच्छ जीवन के लिए पर्यावरण संरक्षण को आवश्यक बताया और कहा कि हरेला पर्व हमें उत्तराखंड की गौरवशाली संस्कृति और प्रकृति से जुड़ने का अवसर प्रदान करता है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजकमल मल्होत्रा ने एनयूजे द्वारा पौधारोपण के लिए उनके विद्यालय का चयन करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये संस्था का आभार व्यक्त किया। यूनियन के प्रदेश सचिव सुनील शर्मा के संयोजन तथा जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह सिद्धू एवं महासचिव सुदेश आर्या के नेतृत्व में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में नवीन चंद्र पांडे, धीरेंद्र सिंह रावत, सूर्या सिंह राणा, अश्वनी धीमान, रविन्द्र रोड़ (पीटीआई) उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमालपुर कलां, मनोज सहगल प्रधानाध्यापक, राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 29, तथा श्रीमती सीमा राणा, आरती सेमवाल, जगदंबा, सुरभि नेगी, नीलम नौटियाल आदि अध्यापिकाओं सहित बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने प्रतिभाग किया।

Related Post