Latest News

टिहरी में वृहत स्तर प्रचार-प्रसार के माध्यम से आमजन को जागरूकता किया जा रहा है


कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव एवं सुरक्षा के दृष्टिगत राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा एक ओर जहाँ वृहत स्तर प्रचार-प्रसार के माध्यम से आमजन को जागरूकता किया जा रहा है, वहीं कोरोना वायरस से संबंधित दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही भी गतिमान है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

टिहरी गढ़वाल 16 जुलाई 2020 कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव एवं सुरक्षा के दृष्टिगत राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा एक ओर जहाँ वृहत स्तर प्रचार-प्रसार के माध्यम से आमजन को जागरूकता किया जा रहा है, वहीं कोरोना वायरस से संबंधित दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही भी गतिमान है। गुरुवार को सायं 05 बजे तक राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क न पहनने की अनिवार्यता के 76 उलंघनकर्ताओं के चालान कटे गए। उलंघनकर्ताओं से दंडस्वरूप संयोजन शुल्क भी वसूल गया है। ताकि कोरोना जैसी महामारी के इस दौर में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए संक्रमण के संभावित फैलाव को रोका जा सके।

Related Post