Latest News

जल संरक्षण अभियान के तहत उत्तरकाशी में इन दिनों जल उत्सव सप्ताह मनाया


जिले के अनेक जन-प्रतिनिधि व अधिकारी जल संरक्षण अभियान के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में डोईवाला में आयोजित कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े और जल संरक्षण अभियान को कामयाब बनाने का संकल्प व्यक्त किया गया।

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

उत्तरकाशी, 14 जून 2024 (सू.वि.) जल संरक्षण अभियान के तहत जिले में इन दिनों जल उत्सव सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी सिलसिले पुरोला में आज ब्लॉक सभागार से जिले के अनेक जन-प्रतिनिधि व अधिकारी जल संरक्षण अभियान के तहत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में डोईवाला में आयोजित कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े और जल संरक्षण अभियान को कामयाब बनाने का संकल्प व्यक्त किया गया। ब्लॉक सभागार पुरोला में मुख्यमंत्री के संबोधन के वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रसारण की विशेष व्यवस्था की गई थी। इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल, जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण, मुख्य विकास अधिकारी जय किशन, ब्लॉक प्रमुख रीता पंवार सहित पुरोला क्षेत्र के अनेक जन-प्रतिनिधियों आरैर जिला स्तर के सभी प्रमुख विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। जल संरक्षण अभियान के तहत आयोजित जल उत्सव सप्ताह के अंतर्गत आज मैराणा गाँव में पौधारोपण भी किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी जय किशन, ब्लॉक प्रमुख रीता पंवार सहित, पीडी डीआरडीए पुष्पेन्द्र चौहान भी उपस्थित रहे।

ADVERTISEMENT

Related Post