ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना के जिला परियोजना प्रबंधक बीके भट्ट ने अवगत कराया कि एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना के अंतर्गत गठित भीमसेन आजीविका स्वायत्त सहकारिता, भीरी अगस्त्यमुनि की वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया।
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
रुद्रप्रयाग, 22 जून, 2024 ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना के जिला परियोजना प्रबंधक बीके भट्ट ने अवगत कराया कि एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना के अंतर्गत गठित भीमसेन आजीविका स्वायत्त सहकारिता, भीरी अगस्त्यमुनि की वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर व्यवसायों का लेखा-जोखा प्रस्तुत करने के साथ ही नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। उन्होंने बताया कि सहकारिता कार्यालय भीरी में बैठक आयोजित की गई जिसमें वार्षिक आम सभा बैठक में सहकारिता के द्वारा किए गए व्यवसायों का लेखा-जोखा सचिव भीमसेन के द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात् पुरानी कार्यकारिणी भंग करते हुए नई कार्यकारिणी संपन्न की गई। जिसमें सभी की सहमति से पूर्व अध्यक्ष दिनेश प्रसाद सेमवाल को पुनः भीमसेन स्वायत्त सहकारिता का अध्यक्ष चुना गया। इस अवसर पर ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना की जिला इकाई के सहायक प्रबंधक शशिकांत यादव, नवीन चंद्र पांडेय, पंकज डोभाल सहित खंड विकास कार्यालय से प्रतीक्षा बिष्ट, प्रदीप नेगी एवं सरस्वती आदि मौजूद रहे।