Latest News

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश राणा ने 13,380 करोड़ बकाया गन्ना मूल्य शीघ्र देने के दिए निर्देश


चीनी मिलों पर पेराई सत्र 2019-20 का 13380 करोड़ रुपये गन्ना मूल्य बकाया है। गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सुरेश राणा ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मिलों पर दबाव बनाकर किसानों को शीघ्र बकाया दिलाएं।वे गुरुवार को अधिकारियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक में बोल रहे थे।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

चीनी मिलों पर पेराई सत्र 2019-20 का 13380 करोड़ रुपये गन्ना मूल्य बकाया है। गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सुरेश राणा ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मिलों पर दबाव बनाकर किसानों को शीघ्र बकाया दिलाएं।वे गुरुवार को अधिकारियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक में बोल रहे थे।उन्होंने बैठक में वर्तमान एवं विगत पेराई सत्रों के गन्ना मूल्य भुगतान, पेराई सत्र 2020-21 के लिए गन्ना सर्वे की प्रगति, अनुशासनिक कार्यवाही के लंबित प्रकरणों, सेवानिवृत्त कार्मिकों के देयों के समय भुगतान तथा विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार की समीक्षा की। इस दौरान उन्हें जानकारी दी गई कि वर्तमान पेराई सत्र (2019-20) में 119 चीनी मिलों ने कुल 35,800 करोड़ रुपये मूल्य का गन्ना खरीदा है और 15 जुलाई तक किसानों को 22,420 करोड़ गन्ना मूल्य भुगतान किया गया है।इस तरह किसानों का चीनी मिलों पर 13,380 करोड़ रुपये अभी बकाया है। अपर मुख्य सचिव संजय आर भूसरेड्डी ने बताया कि गन्ना मूल्य भुगतान की दैनिक मॉनिटरिंग की जा रही है। चीनी मिलों से शीघ्र भुगतान कराने तथा भुगतान में लापरवाही बरतने वाली चीनी मिलों के खिलाफ सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं।जिला योजना वर्ष 2020-21 की अनुमोदित कार्य योजनाओं तथा बॉर्डर एरिया डवलपमेंट कार्यक्रमों की प्रगति पर भी चर्चा र्हुई। विकास कार्यों की समीक्षा में टिड्डी दल की रोकथाम की स्थिति, गन्ना सर्वे, खांडसारी इकाइयों की स्थापना, क्रय केंद्रों के निरीक्षण एवं उनमें हुई कार्यवाही की स्थिति और गन्ना कृषक पुरस्कार योजनाओं व सोशल मीडिया एवं प्रचार-प्रसार कार्यक्रमों की भी समीक्षा की गई।

Related Post