अर्थ एवं संख्या विभाग में शनिवार को सांख्यिकी दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भारत में सांख्यिकी विज्ञान के जनक माने जाने वाले प्रो प्रशांत चंद्र महालनोबिस के चित्र पर मार्ल्याण कर श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद किया।
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
चमोली, 29 जून 2024, अर्थ एवं संख्या विभाग में शनिवार को सांख्यिकी दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भारत में सांख्यिकी विज्ञान के जनक माने जाने वाले प्रो प्रशांत चंद्र महालनोबिस के चित्र पर मार्ल्याण कर श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद किया। जिला अर्थ एवं संख्या कार्यालय में निर्णय लेने के लिए डेटा का उपयोग विषय पर गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में सतत विकास लक्ष्यों पर विचार विमर्श के सामाजिक आर्थिक नियोजन और नीति निर्माण को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी विनय जोशी ने पीसी महालनोबिस के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनकी ओर से किये गये कार्यों की जानकारी दी। इस मौके पर मुख्य कृषि अधिकारी विजय प्रकाश मौर्य, उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह सहित सभी कर्मचारी मौजूद थे।