जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान की अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से जिला स्तरीय राजस्व संवर्द्धन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गयी।
रिपोर्ट - आल न्यूज़ भारत
पौड़ी गढ़वाल।, 29 जून, 2024ः जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान की अध्यक्षता में वर्चुअल माध्यम से जिला स्तरीय राजस्व संवर्द्धन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित विभाग अपने-अपने विभागीय राजस्व वसूली की प्रगति बढ़ाने के लिए प्रवर्तन की कार्यवाही बढ़ाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विभागों के राजस्व वसूली के अंतर्गत गत वर्ष और इस वर्ष के दोनों आंकड़ों तथा तारगेट और उसकी पूर्ति के आंकड़ों दोंनों का तुलनात्मक अध्ययन किया जायेगा, जिससे यदि किसी विभाग की राजस्व वसूली संतोषजनक नहीं पायी जाती है तो संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जायेगी। उन्होंने राजस्व और पुलिस विभाग को संबंधित खनन क्षेत्रों में किसी भी तरह के अवैध खनन की गतिविधि पर पूर्ण विराम लगाने के निर्देश दिये। इस दौरान वर्चुअल बैठक में आबकारी, पुलिस, रजिस्ट्रार, राजस्व, वन विभाग, खनन, पर्यटन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।