Latest News

हरिद्वार में सोमवती स्नान पर्व पूर्ण रूप से स्थगित किया गया है । जनपद में धारा 144


एसएसपी ने कहा कि बाहरी प्रदेश दिल्ली ,हरियाणा ,उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान ,पंजाब से यदि कोई व्यक्ति हरिद्वार पहुंचता है। तो नियम अनुसार 14 दिन के लिए अनिवार्य इस्टीटयूशनल क्वारंटिन खुद के निजी खर्चे पर किया जाएगा ।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

सोमवती अमावस्या स्नान पर्व के मद्देनजर कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जनपद हरिद्वार में सोमवती स्नान पर्व पूर्ण रूप से स्थगित किया गया है । जनपद में धारा 144 प्रभावी रहेगी ।एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने कहा कि समस्त गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं स्थानीय नागरिक के लिए प्रतिबंधित रहेंगे । सोमवती स्नान पर्व पर जनपद के समस्त सीमाओं को पूर्ण रूप से सील किया गया है । जनपद की सीमाएं सील किए जाने के दौरान किसी भी व्यक्ति को सोमवती अमावस्या स्नान के अतिरिक्त अस्थि विसर्जन कर्मकांड आदि किए जाने की भी अनुमति नहीं होगी। एसएसपी ने कहा कि बाहरी प्रदेश दिल्ली ,हरियाणा ,उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान ,पंजाब से यदि कोई व्यक्ति हरिद्वार पहुंचता है। तो नियम अनुसार 14 दिन के लिए अनिवार्य इस्टीटयूशनल क्वारंटिन खुद के निजी खर्चे पर किया जाएगा । श्रद्धालुओं के साथ-साथ स्थानीय व्यक्तियों के अनाधिकृत किए जाने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।

Related Post