Latest News

कैलाशपति की महिमा का तो वर्णन नहीं कर सकता कोई


श्रद्धा का महा सावन शिव की महिमा का तो वर्णन कोई नहीं कर सकता। सभी देवी देवताओं में एक शिव भगवान ही ऐसे हैं जो शीघ्र ही हमारी थोड़ी सी पूजा पाठ से प्रसन्न हो जाते हैं।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

श्रद्धा का महा सावन शिव की महिमा का तो वर्णन कोई नहीं कर सकता। सभी देवी देवताओं में एक शिव भगवान ही ऐसे हैं जो शीघ्र ही हमारी थोड़ी सी पूजा पाठ से प्रसन्न हो जाते हैं।वैसे तो हम शिव की पूजा किसी भी महीने में किसी भी दिन कर सकते हैं लेकिन सावन के महीने में शिव की पूजा करने से जो फल प्राप्त होता है।वह बहुत ही महत्वपूर्ण और लाभकारी होता है।कहा जाता है कि वर्ष का हर महीना किसी न किसी देवता से संबंध रखता है लेकिन सावन का एक पवित्र ऐसा महीना है जो शिव की आराधना के लिए विशेष महत्व रखता है।शिव की आराधना से कष्टों से मुक्ति मिलती है।सोमवार को व्रत रखने से भगवान शंकर की पूजा करने वाले मनुष्य को मनोवांछित फल मिलता है।प्रत्येक मनुष्य को सावन के हर सोमवार को शिवजी का अभिषेक करना चाहिए।कहा जाता है कि भगवान शिव को धतूरा बहुत पसंद है इसलिए प्रत्येक मनुष्य को शिवजी की पूजा करने में बेल पत्ते धतूरा कोई भी फल चढ़ाना चाहिए।

Related Post