Latest News

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग में शोध छात्र हरि बल्लभ का ऑनलाइन मौखिक परीक्षा


हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग में शोध छात्र हरि बल्लभ का ऑनलाइन मौखिक परीक्षा का आयोजन किया गया। शोध छात्र हरिबल्लभ ने "एन.डी.ए.-यू .पी. ए(NDA-UPA) के शासनकाल में भारत चीन सम्बन्धों का तुलनात्मक अध्ययन" विषय पर अपना पीएचडी का शोध कार्य पूर्ण किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग में शोध छात्र हरि बल्लभ का ऑनलाइन मौखिक परीक्षा का आयोजन किया गया। शोध छात्र हरिबल्लभ ने "एन.डी.ए.-यू .पी. ए(NDA-UPA) के शासनकाल में भारत चीन सम्बन्धों का तुलनात्मक अध्ययन" विषय पर अपना पीएचडी का शोध कार्य पूर्ण किया। यह शोध कार्य राजकीय महाविद्यालय त्यूनी देहरादून की प्राचार्य प्रो अंजना श्रीवास्तव के निर्देशन में पूर्ण किया गया। बिरला परिसर में विभागाध्यक्ष प्रो० एम०एम सेमवाल ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि महामारी के समय मे आयी परिस्थितियों के कारण राजनीति विज्ञान विभाग में यह पहला मौका है जब पीएचडी की मौखिक परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जा रही है। और इस महामारी के समय में हम इस ऑनलाईन मंच का उपयोग छात्रों और विश्वविद्यालय की बेहतरी के लिए करते रहेंगे। शोध मौखिकी में विशेषज्ञ के रूप में महात्मा गाँधी विश्वविद्यालय मोतिहारी, बिहार के कुलपति प्रो० संजीव कुमार शर्मा मौजूद रहे। शोध छात्र से विषय विशेषज्ञों ने शोध विषय के अलावा भारत चीन के वर्तमान सम्बन्धों पर भी सवाल पूछे जिनका शोधार्थी ने सहजता से जवाब दिया। मौखिके परीक्षा सम्पन्न होने के बाद सभी ने शोधार्थी को डॉक्टरेट की उपाधि के लिए बधाई दी। इस मौखिकी में मानविकी एवं समाज विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो० सी० एस० सूद, राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो राकेश काला, प्रो० बी०पी० नैथानी, प्रो० आर०एन० गैरोला, प्रो० हिमांशु बौड़ाई, बिरला परिसर में राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो० एम०एम० सेमवाल, डॉ० राकेश नेगी, डॉ० मनोज कुमार, डॉ० नरेश कुमार तथा शोध छात्र मौजूद रहे।

Related Post