Latest News

कोरोना की जंग में फ्रंट लाइन पर काम करने के लिए डॉ लोकेश सलूजा को “कोरोना वारियर्स” सम्मान


श्रीनगर गढ़वाल। लॉकडाउन में जरूरतमंदों की मद्दत औऱ कोरोना की जंग में फ्रंट लाइन पर रहकर काम कर रहे डॉ लोकेश सलूजा को कोरोना वारियर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। लक्ष्य फाउंडेशन द्वारा श्रीनगर गढ़वाल के संयुक्त चिकित्सालय में तैनात वरिष्ठ सर्जन डॉ लोकेश सलूजा को कोरोना वॉरियर्स आवार्ड से सम्मानित किया गया है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

श्रीनगर गढ़वाल। लॉकडाउन में जरूरतमंदों की मद्दत औऱ कोरोना की जंग में फ्रंट लाइन पर रहकर काम कर रहे डॉ लोकेश सलूजा को कोरोना वारियर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। लक्ष्य फाउंडेशन द्वारा श्रीनगर गढ़वाल के संयुक्त चिकित्सालय में तैनात वरिष्ठ सर्जन डॉ लोकेश सलूजा को कोरोना वॉरियर्स आवार्ड से सम्मानित किया गया है। डॉ सलूजा को सम्मानित होने पर चिकित्सालय स्टाफ़ के साथ ही बड़ी सँख्या में लोगों ने बधाई दी । आपको बता दें पूरे लॉकडाउन में डॉ सलूजा ने अस्पताल में रह रहे मरीजों को दवा और तीमारदारों को खाना उपलब्ध कराया। डॉक्टर लोकेश सलूजा ने अस्पताल परिसर में अपने संसाधनों से लॉकडाउन के समय लोगों की मदद की । लॉकडाउन के समय जब संसाधनों के अभाव में मरीजों के तीमारदार मदद के लिए भटक रहे थे तो ऐसे में डॉक्टर सलूजा देवदूत की भूमिका में नज़र आये। डॉक्टर सलूजा ने अस्पताल आने वाले मरीजों के तीमारदारों के रहने और खाने की व्यवस्था की। पौड़ी जनपद के तमाम क्षेत्रों, व अन्य पर्वतीय जनपदों से अस्पताल आने वाले लोगों मरीजों के लिए डॉक्टर सलूजा फरिश्ते से कम नहीं हैं। डॉक्टर सलूजा की लोकप्रियता इस कदर है कि वह अस्पताल में जहां खड़े हो जाते हैं । वहीं से लोग उनसे अपनी बीमारी को लेकर सुझाव और मरीजों को दिखाने लगते हैं। डॉ सलूजा मरीज़ का हाल जानकर दवा लिख देते हैं। जिसके पास दवा के पैसे नहीं होते वह स्वयं ही उसे दवा उपलब्ध करा देते हैं। डॉक्टर सलूजा कहते हैं पहाड़ के लोग भोले भाले होते हैं उन्हें गाइड करने की जरूरत है । जितना उपचार व मद्दत मुझसे संभव होता है मैं लोगों की मदद करता हूं । जनसेवा के लिए ही पहाड़ में रुका हुआ हूं

Related Post