परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कैबिनेट मंत्री औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई, निवेश प्रोत्साहन उत्तरप्रदेश सरकार श्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी एवं प्रयागराज की पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी के सुपुत्र के विवाहोत्सव में सहभाग कर वरवधू को रूद्राक्ष का पौधा भेंटकर शुभकामनाएं दी।
रिपोर्ट - ऑल न्यूज़ ब्यूरो
ऋषिकेश, 12 जुलाई। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कैबिनेट मंत्री औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई, निवेश प्रोत्साहन उत्तरप्रदेश सरकार नन्द गोपाल गुप्ता नंदी एवं प्रयागराज की पूर्व महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नंदी जी के सुपुत्र के विवाहोत्सव में सहभाग कर वरवधू को रूद्राक्ष का पौधा भेंटकर शुभकामनाएं दी। जगद्गुरू शंकराचार्य जी एवं महर्षि कश्यप जी की साधना स्थली, धरती का स्वर्ग के नाम से विख्यात, कश्मीर के श्रीनगर में उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय कैबिनेट मंत्री श्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी जी के पारिवारिक कार्यक्रम में सहभाग कर वर अभिषेक और वधू कृष्णिका को स्वामी जी ने आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, कैबिनेट मंत्री उत्तरप्रदेश सरकार श्रीमती बेबी रानी मौर्य जी और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री, भारत सरकार एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोक जनशक्ति पार्टी एवं सांसद, हाजीपुर (बिहार) श्री चिराग पासवान जी ने स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी से भेंट कर आशीर्वाद लिया। मंत्रीगणों के साथ विभिन्न विषयों व आगामी महाकुम्भ प्रयागराज के विषय में स्वामी जी की विशेष चर्चा हुई।