Latest News

जनपद में बनाए गए छः परीक्षा केन्द्र। 14 जुलाई को होगी परीक्षा।


उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 14 जुलाई, 2024 को होगी। जनपद चमोली में 06 परीक्षा केंद्रों पर 2553 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 12 जुलाई,2024, उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 14 जुलाई, 2024 को होगी। जनपद चमोली में 06 परीक्षा केंद्रों पर 2553 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने शुक्रवार को सभी नोडल अधिकारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देशित किया कि आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप परीक्षा को शांतिपूर्ण और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया जाए। परीक्षा से पहले एसडीएम और सीओ पुलिस सभी परीक्षा केंद्रों का संयुक्त निरीक्षण करते हुए कमियों का तत्काल दूर करें। परीक्षा केंद्रों पर विद्युत, पेयजल, सीटिंग प्लान एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था सुनिश्चित करें। सड़क मार्ग को सुचारू रखा जाए।

ADVERTISEMENT

Related Post