Latest News

जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक जिला सभागार में संपन्न


बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र पिथौरागढ़ पंकज तिवारी ने जिलाधिकारी को उद्योग मित्र योजना के तहत किए जा रहे कार्यो की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई जिस पर जिलाधिकारी ने महाप्रबंधक जिला उद्योग को निर्देश दिए कि योजना का लाभ जनपद के उद्यमियों को शातप्रतिशत मिले इस हेतु योजना बनाकर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

पिथौरागढ़ 12 जुलाई 2024,, जिलाधिकारी रीना जोशी की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक जिला सभागार में संपन्न हुई। बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र पिथौरागढ़ पंकज तिवारी ने जिलाधिकारी को उद्योग मित्र योजना के तहत किए जा रहे कार्यो की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई जिस पर जिलाधिकारी ने महाप्रबंधक जिला उद्योग को निर्देश दिए कि योजना का लाभ जनपद के उद्यमियों को शातप्रतिशत मिले इस हेतु योजना बनाकर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। बैठक में जीएम डीआईसी पंकज तिवारी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि औद्योगिक आस्थान बिन पिथौरागढ़ में प्लॉट आवेदन हेतु 05 आवेदनकर्ताओं का साक्षात्कार किया जाना है इसके अलावा औद्योगिक आस्थान बिन पिथौरागढ़ उद्यमी संगम ट्रेडिंग, प्रो० श्री आशीष जायसवाल को शेड न0-03 (400 वर्गमी० एवं एक भूखण्ड) आवंटित है शेड काफी पुराना होने के क्षतिग्रस्त हो गया है, उनके द्वारा क्षतिग्रस्त शेड का पुर्ननिर्माण एवं आवंटित भूखण्ड में निर्माण संयुक्त रूप से करके प्रोजेक्ट लगाने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है। जिस पर समिति द्वारा अपनी स्वीकृति प्रदान की गई, इसके अतिरिक्त औद्योगिक आस्थान बिन पिथौरागढ़ में प्लॉट आवेदनकर्ताओं द्वारा संपूर्ण जानकारी न देने पर जिलाधिकारी ने उद्योग अधिकारी को लाभार्थियों से समन्वय बनाते हुए लघु उद्योग स्थापित करने की सम्पूर्ण डीपीआर प्राप्त करने के साथ ही आगामी बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए । बैठक में उद्यमी त्रिलोचन पंत द्वारा अनुरोध किया गया था कि उन्हें आवंटित प्लाट संख्या-19 उलाननुमा होने के कारण उसमें दीवार दिए जाने एवं भरान में काफी व्यय होने तथा साथ ही उक्त प्लाट ढलान पर होने के कारण सीवर लाइन से जुडाव नहीं हो पा रहा है इस संबंध में जिलाधिकारी ने महाप्रबंधक उद्योग एवं बिडकुल को निर्देश दिए गए थे कि उक्त उद्यमी की असहमती की दशा में अवशेष प्लाट में से प्लाट 19 के समान अन्य प्लाट चयनित किए जाने हेतु उद्यमी को अवसर प्रदान किया जाए, बिडकुल द्वारा प्लाट 16 का साइज प्लाट -19 के समान 265.97 वर्ग मी० किया गया है जिस पर श्री त्रिलोचन द्वारा उनको आवंटित प्लाट संख्या-19 के स्थान पर प्लाट संख्या-16 पर सहमती प्रदान की गई ।

ADVERTISEMENT

Related Post