धरने पर बैठे गंगा प्रेमी रमेश्वर गौड ने कहा कि गंगा की स्वच्छता को लेकर प्रशासन कुछ नहीं कर पा रहा है जबकि बैठकों में तमाम मुद्दे उठाने के बावजूद कोई भी अधिकारी कार्यवाही करने को तैयार नहीं है आजकिसी इन्ही मुद्दों को लेकर गंगा में गिर रहे नालों पर कोई कार्रवाई न होने, नगर निगम द्वारा घाटों पर बोर्ड लगाए जाने थे सिंचाई विभाग द्वारा समाधि स्थल घाटों पर प्रतिबंधित बोर्ड लगाए जाने थे वह 7 माह बाद भी आज तक नहीं लग पाए हैं।
रिपोर्ट - RAMESHWAR GAUR
हरिद्वार सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर धरने पर बैठे गंगा प्रेमी रमेश्वर गौड ने कहा कि गंगा की स्वच्छता को लेकर प्रशासन कुछ नहीं कर पा रहा है जबकि बैठकों में तमाम मुद्दे उठाने के बावजूद कोई भी अधिकारी कार्यवाही करने को तैयार नहीं है आजकिसी इन्ही मुद्दों को लेकर गंगा में गिर रहे नालों पर कोई कार्रवाई न होने, नगर निगम द्वारा घाटों पर बोर्ड लगाए जाने थे सिंचाई विभाग द्वारा समाधि स्थल घाटों पर प्रतिबंधित बोर्ड लगाए जाने थे वह 7 माह बाद भी आज तक नहीं लग पाए हैं । विश्व विख्यात हर की पौड़ी पर प्रतिबंधित होने के बावजूद भी प्लास्टिक, पॉलिथीन बंद न होने को पर एवं अतिक्रमण हटाने को लेकर व सभी पुलों पर जाली लगनी थी 3 वर्षों से अभी तक सभी पुलों पर नही लग पाई है एवं कावड़ मेले में आने वाले करोडो शिव भक्त गंगा में सीवर युक्त जल को लेकर भगवान पर चढ़ाएंगे एवं उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण गौरा देवी पर्यावरण भवन देहरादून द्वारा एक जांच रिपोर्ट के अनुसार यहां के सभी एस टी पी फेल की रिपोर्ट आई है एवं रिपोर्ट में यह भी साफ-साफ लिखा है कि सीवर के पानी का शोधन नहीं कर पा रहे हैं एवं सभी एसपी ओवरफ्लो कर रहे हैं जिसका कावड मेले में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का खिलवाड़ हो रहा है इसको लेकर ना तो सरकार ही कोई ध्यान दे रही है ना यहां का जिला प्रशासन ध्यान दे रहा है अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं एस टी पी बनने के बाद ट्रायल के दौरान से ही ओवरफ्लो कर रहे हैं और सरकार के हजारों करोड़ों रुपए को ठिकाने लगा चुके हैं ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कराने को लेकर मुझे रमेश्वर ग़ौड को धरने पर बैठना पडा जब तक जिला प्रशासन एवं संबंधित अधिकारी इसका जवाब नहीं देंगे एवं ऐसे भ्रष्टाचारियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई नहीं करेंगे को लेकर सिटी मजिसटेट को ज्ञापन दिया अगर 5 दिन मैं कोइ कर्यवाही नही हुयी तो अंश्चित कलीन अंनशन किया जयेंगा।