Latest News

विकास भवन सभागार में आयोजित किया गया जन संवाद/जनता मिलन कार्यक्रम।


विभिन्न विभागों से संबंधित 21 शिकायतें दर्ज, 09 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण, शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को दिए शीघ्र निराकरण के निर्देश

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग, 15 जुलाई, 2024, जिलाधिकारी सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जनसंवाद/जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 21 शिकायतें दर्ज की गई। जिनमें 09 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया जबकि शेष शिकायतों का निस्तारण करने के लिए संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया। आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में ग्राम डांगी बांगर के ओम प्रकाश ने शिकायत दर्ज करते हुए कहा कि गांव में विगत दो वर्षों से खाद्यान्न डीलर एवं दुकान नहीं होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। बड़ासू के मकान सिंह, विपिन रावत, महेशा सिंह, कुंवर सिंह आदि ग्रामीणों द्वारा गुप्तकाशी-गौरीकुंड राष्ट्रीय राजमार्ग पर उनकी पौराणिक भूमि का नियम विरुद्ध अधिग्रहण किए जाने की शिकायत से अवगत कराया। सुमाड़ी के सोहन लाल व स्यूपुरी निवासी सुदामा देवी ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। नगर पालिका परिषद (वार्ड नं-3) निवासी संतोष मेवाल ने स्ट्रीट लाइटें व गडमिल गांव के दशरथ सिंह ने सोलर लाइट खराब होने की समस्या से अवगत कराया। नगर पंचायत अगस्त्यमुनि वार्ड नं-3 के निवासियों ने चमराड़ा से मरघट पेयजल योजना को जल संस्थान में स्थानांतरित करने की मांग की। धारकुड़ी गांव के जबर सिंह ने कार्य करने के बाद ठेकेदार द्वारा उनकी अवशेष धनराशि का भुगतान न करने की शिकायत दर्ज की। नौगांव के नवीन सिंह ने सिंचाई नहर क्षतिग्रस्त होने के कारण विगत 4 वर्षों से खेत बंजर होने की समस्या दर्ज कराई। नगर पंचायत तिलवाड़ा के हपिंद्र सिंह ने वार्ड नं. 1 के सैल, डामक्या में लो-वोल्टेज की समस्या का समाधान करने को लेकर प्रार्थना-पत्र दिया। इस तरह आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में कुल 21 शिकायतें दर्ज की गई जिनमें 09 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। वहीं शेष शिकायतों का निराकरण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया।

ADVERTISEMENT

Related Post